गुजरात में ताश के पत्तों की तरह गिरी 6 मंजिला इमारत, राहत और बचाव में जुटे कर्मी, देखें PHOTOS

इमारत गिरने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है. कहा जा रहा है कि भारी बारिश के चलते जर्जर हो चुकी इमारत भरभराकर गिर गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
नई दिल्ली:

सूरत में सचिन पाली गांव के कृष्णानगर में इलाके छह मंजिला एक इमारत ढह गई. इमारत के ढहने से 1 की मौत हो गई है और करीब 15 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इमारत के ढहने की सूचना पाकर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई. मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इमारत गिरने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है. कहा जा रहा है कि भारी बारिश के चलते जर्जर हो चुकी इमारत भरभराकर गिर गई.

सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि इमारत गिरने की सूचना के बाद राहत बचाव का काम शुरू कर दिया गया. मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत व बचाव का कार्य किया जा रहा है. एनडीआरएफ की टीम कड़ी मेहनत कर रही है.

इमारत का निर्माण 2017-18 में किया गया था. इसके जर्जर होने के चलते सूरत महानगर पालिका ने इसे खाली करने के आदेश भी दिए थे. इमारत में रहने वाले ज्यादातर लोगों ने इसे खाली कर दिया था, लेकिन अभी भी 5 से 6 परिवार वहां रह रहे थे. बताया जा रहा है कि इमारत का मालिक विदेश में रहता है.

Advertisement

राहत बचाव कार्य में जुटे एक अधिकारी के अनुसार मलबे में करीब दस लोग फंसे हो सकते हैं. मलबे से एक महिला को बाहर निकाला गया है. कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.

Advertisement

पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं. घटनास्थल के दृश्यों में बचाव अधिकारी कंक्रीट के बड़े टुकड़ों के बीच फंसे हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं.

Advertisement

सूरत के जिलाधिकारी सौरभ पारधी ने कहा कि मलबे से एक महिला को जीवित बाहर निकाला गया है, तलाश एवं बचाव अभियान अब भी जारी है.

Advertisement

उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'हमें पता चला है कि इमारत में चार से पांच फ्लैट में लोग रहते हैं. एक महिला को बाहर निकाल लिया गया है. अब भी चार से पांच लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से तलाश और बचाव अभियान जारी है. हमें उम्मीद है कि अभियान कुछ घंटे में खत्म हो जाएगा.”

Featured Video Of The Day
Assam By Poll Results 2024: ढोल-नगाड़े और गुलाल, Guwahati में BJP के जीत के दिखे रंग, क्या बोले Bhavesh Kalita