किसान आंदोलन का 5वां दिन, अंबाला से अमृतसर जाने वाली 73 ट्रेनें की गईं रद्द

ट्रेनों को कैंसिल किए जाने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना तो करना ही पड़ रहा है लेकिन साथ ही इस वजह से वित्तिय नुकसान भी हो रहा है. इस बारे में बात करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें कई ट्रेनों को डाइवर्ट करना पड़ा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

पंजाब के पटियाला में स्थित शंभू रेलवे स्टेशन पर 5वें दिन भी किसानों का आंदोलन (Farmer's Protest) जारी है. इस वजह से रविवार को अंबाला से अमृतसर जाने वाली 73 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, आंदोलनकर्ता हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन किसानों को छोड़ने की मांग कर रहे हैं. 

ट्रेनों को कैंसिल किए जाने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना तो करना ही पड़ रहा है लेकिन साथ ही इस वजह से वित्तिय नुकसान भी हो रहा है. इस बारे में बात करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें कई ट्रेनों को डाइवर्ट करना पड़ा है. 

इस आंदोलन के कारण अब तक 380 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं और ऐसे में यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के बैनर तले किसान पटियाला जिले के शंभू में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Assam Coal Mine Mishap: कोयला खदान में फंसे 9 मजदूर, Ground Report से देखिए ताजा हालात