सलमान खान के घर फायरिंग मामले में 5वीं गिरफ्तारी

मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल की सुबह दो लोगों ने गोलियां चलाई थीं. इसी अपार्टमेंट में सलमान खान रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग के बाद सलमान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी.

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग (Salman Khan House Firing) मामले में एक और गिरफ्तारी की गई है. अब इस मामले में पुलिस ने कुल 5वीं गिरफ्तारी की है. इससे पहले बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में गिरफ्तार आरोपी अनुज थापन (Anuj Thapan) ने आत्महत्या कर ली थी. हालांकि आरोपी के परिवार और वकीलों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि मौत के पीछे साजिश है, जिसकी जांच सीबीआई करें.

अनुज के परिवार की वकील रजनी खत्री ने बताया कि अनुज की मां की तरफ से बॉम्बे हाई कोर्ट में रिट दायर की गई है. इसमें तीन लोगों स्टेट ऑफ महाराष्ट्र, क्राइम ब्रांच और सलमान खान को पार्टी बनाया गया है. अनुज थापन के परिवार को भी उसके आत्महत्या किए जाने पर शक है. परिवार का आरोप है कि ये मामला पुलिस कस्टडी में हत्या का है. परिवार मौत के पीछे साजिश का शक जता रहा है. परिवार चाहता है कि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए, इसे लेकर ही बॉम्बे हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर की गई है.

मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल की सुबह दो लोगों ने गोलियां चलाई थीं. इसी अपार्टमेंट में सलमान खान रहते हैं. गुजरात की साबरमती जेल में बंद गिरोहस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसका छोटा भाई अनमोल बिश्नोई इस मामले में आरोपी हैं. माना जा रहा है कि अनमोल फिलहाल अमेरिका या फिर कनाडा में है. अनमोल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से गोलीबारी प्रकरण की जिम्मेदारी ली थी. हालांकि पुलिस का कहना है कि उसका ‘आईपी एड्रेस' पुर्तगाल का मिला है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : BJP या.... तीसरे चरण का वोट किसे दे रहा चोट, जानें 93 सीटों पर कहां कितना प्रतिशत हो गया मतदान

Advertisement

ये भी पढ़ें : शादीशुदा महिला को कोर्ट ने प्रेमी के साथ रहने की दी इजाजत, पानी की टंकी पर लटका ससुर

Advertisement