दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए, 1 मरीज की मौत

24 घंटे में सामने आए 50 नए केसों को मिलाकर दिल्‍ली में कोरोना के केसों का कुल आंकड़ा 14,38,041 तक जा पहुंचा है. बीते 24 घंटे में 30 मरीज डिस्चार्ज हुए, इस तरह रिकवर हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 14,12,572 तक पहुंच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्‍ली में कोरोना के अब तक 25,083 लोगों की मौत हुई है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली में मंगलवार (7 सितंबर) को कोविड-19 से एक मरीज की मौत हुई, जबकि 0.07 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 24 घंटे में 50 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक यह जानकारी मिली है. दिल्‍ली में कोरोना के अब तक 25,083 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर इस समय  0.07 फीसदी है, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 386 है. इनमें से 95 मरीज  होम आइसोलेशन में हैं. दिल्‍ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.026 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32 नए मामले, लगातार छठे दिन नहीं हुई एक भी मौत

24 घंटे में सामने आए 50 नए केसों को मिलाकर दिल्‍ली में कोरोना के केसों का कुल आंकड़ा 14,38,041 तक जा पहुंचा है. बीते 24 घंटे में 30 मरीज डिस्चार्ज हुए, इस तरह रिकवर हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 14,12,572 तक पहुंच गया है. 24 घंटों में 69,932 टेस्ट हुए, इस तरह टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,61,22,321 (RTPCR टेस्ट 46,099 एंटीजन 23,833) है. कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 104 और कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है.

कोरोना के नए वैरिएंट का पता लगाने के लिए सक्रिय केंद्र, राज्यों को ज्यादा सैंपल भेजने का निर्देश

भारत की बात करें तो कोरोना वायरस के नए मामलों में सोमवार को कमी दर्ज की गई. देश  में पिछले 24 घंटे में 38,948 नए कोरोना मरीज मिले हैं. रविवार की तुलना में नए कोविड-19 केसों में 8.9 फीसदी की कमी देखी गई है. इससे पहले, रविवार को 42,766 नए मामले दर्ज हुए थे. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए केस लगातार 40 हजार से ऊपर बने हुए थे.

Featured Video Of The Day
Srinagar Grenade Attack: श्रीनगर में रविवार बाजार के पास ग्रेनेड ब्‍लास्‍ट, 12 लोग घायल | BREAKING