भगोड़े अमृतपाल सिंह के साथी पप्पलप्रीत को पुलिस ने पकड़ लिया है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. इधर कर्नाटक में अमूल दूध को लेकर राजनीतिक दलों में बयानबाजी का दौर जारी है. राजस्थान में कांग्रेस में हलचल देखने को मिल रही है. इधर ब्रिटेन के अखबार ने रिपोर्ट छापी है कि भारत ने UK के साथ जारी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत को रोक दिया है.
1. भगोड़े अमृतपाल सिंह का सबसे करीबी पपलप्रीत गिरफ्तार, पुलिस ने लगाया NSA
खालिस्तानी समर्थक और 'वारिस पंजाब दे' के चीफ अमृतपाल सिंह के सबसे करीबी साथी पप्पलप्रीत सिंह आखिरकार गिरफ्तार किया जा चुका है. पंजाब पुलिस ने उसे अमृतसर के कत्थूनंगल से सोमवार को गिरफ्तार किया. पिछले महीने पुलिस को चकमा देकर जालंधर से फरार होने के बाद से दोनों लगातार साथ थे. पढ़ें पूरी खबर...
2. "कोई हमारी जमीन नहीं ले सकता": अरुणाचल में चीन की आपत्ति के बीच बोले गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने अरुणाचल प्रदेश के दौरे को लेकर चीन की आपत्ति के बीच दो टूक जवाब दिया है. अमित शाह ने सोमवार को कहा कि कोई भी "भारत की क्षेत्रीय अखंडता" पर सवाल नहीं उठा सकता है. उन्होंने कहा, "कोई हमारी एक इंच जमीन भी नहीं ले सकता है." गृह मंत्री ने अरुणाचल के किबिथू गांव में केंद्र की ओर से चलाई जा रही कई योजनाओं की शुरुआत की है. यह गांव भारत और चीन की सीमा पर स्थित है. पढ़ें पूरी खबर...
3. कर्नाटक चुनाव से पहले 'दूध' से 'मक्खन' निकालने में क्यों जुटे सियासी दल?
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को वोटिंग है और 13 मई को रिजल्ट आएंगे. दक्षिण राज्य में चुनावी प्रचार के बीच दूध के ब्रांड को लेकर अलग ही बहस चल रही है. 5 अप्रैल 2023 को देश के सबसे बड़े डेयरी कॉर्पोरेटिव 'गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन' (Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation-GCMMF) ने कर्नाटक में अपने प्रोडक्ट अमूल (Amul) को उतारने का ऐलान किया है. पढ़ें पूरी खबर...
4. अशोक गहलोत के साथ खड़ी नजर आ रही कांग्रेस आलाकमान, क्या बगावत करेंगे सचिन पालयट...?
राजस्थान में चल रही खींचतान के बाद अब कांग्रेस में हलचल है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, ये ख़बर मिल रही है कि पार्टी सचिन पायलट के इस कदम से नाराज़ है. पार्टी हाईकमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ खड़ी नज़र आ रही है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार ने बड़ी संख्या में योजनाओं को लागू किया है. पढ़ें पूरी खबर...
5. UK के साथ 'फ्री ट्रेड एग्रीमेंट' पर बातचीत रोकने को भारत ने बताया 'बेबुनियाद'
ब्रिटेन के अखबार ने रिपोर्ट छापी है कि भारत ने यूनाइडेट किंगडम के साथ जारी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर बातचीत को रोक दिया है. भारत की ओर से कथित तौर पर यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब लंदन में भारतीय दूतावास पर खालिस्तान समर्थक सिखों द्वारा प्रदर्शन किया गया था और इस प्रदर्शन के दौरान भारतीय तिरंगे का अपमान किया गया था. द टाइम्स के हवाले से मीडिया में चल रही खबरों के बीच भारत सरकार के सूत्रों का कहना है कि ये सब बेबुनियाद बात है. पढ़ें पूरी खबर...