महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4359 नए मरीज मिले, 32 और मरीजों की मौत

महाराष्ट्र (Maharashtra) ने शनिवार को कोरोनो वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 4,359 नए मामले दर्ज किए गए जो एक दिन पहले की तुलना में करीब एक हजार कम हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
राज्य में महामारी से मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है जबकि स्वस्थ होने की दर सुधरकर 97.45 प्रतिशत है.
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra) ने शनिवार को कोरोनो वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 4,359 नए मामले दर्ज किए गए जो एक दिन पहले की तुलना में करीब एक हजार कम हैं. स्वास्थ्य विभाग ने शाम को जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों में महामारी से 32 मरीजों की मौत भी हुई है. संक्रमण के नए मामलों के बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 78,39,447 हो गई जबकि महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,43,387 हो गई. दिन के दौरान 12,986 रोगियों के महामारी से उबरने के बाद इससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 76,39,854 हो गई.

Covid-19 Updates : पिछले 24 घंटों में 50,407 नए कोरोना केस दर्ज, 804 मौतें; पॉजिटिविटी रेट 3.48 फीसदी

उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 52,238 हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटों में ओमिक्रॉन (Omicron) वैरिएट के 237 मामले सामने आए हैं. पुणे शहर से 11 मामलों को छोड़कर, ये सभी मामले मुंबई से सामने आए. राज्य में महामारी से मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है जबकि इससे स्वस्थ होने की दर सुधरकर 97.45 प्रतिशत हो गई है. फिलहाल 3,13,457 लोग घर पर पृथकवास में हैं जबकि 2,387 लोग संस्थागत पृथकवास कर रहे हैं. पिछले 24 घंटों में किए गए 1,33,156 कोरोनावायरस परीक्षणों के साथ, महाराष्ट्र में अब तक जांचे गए नमूनों की संख्या बढ़कर 7,63,02,782 हो गई. संक्रमण दर 10.27 प्रतिशत है.

Coronavirus India Live Updates: देश में कोरोना के 50,407 नए मामले, रिकवरी रेट 97.37 फीसदी

पुणे प्रशासनिक क्षेत्र में 1,207 नए कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए गए, इसके बाद नासिक क्षेत्र (681), नागपुर (697), मुंबई (675), अकोला (527), औरंगाबाद (141), कोल्हापुर (254) और लातूर क्षेत्र (177) हैं. हर प्रशासनिक क्षेत्र में कई जिले आते हैं. महामारी से हुई 32 मौतों में से 12 मुंबई क्षेत्र से, तीन नासिक से, चार पुणे से, छह कोल्हापुर से, पांच लातूर से, दो नागपुर में हुईं जबकि औरंगाबाद और अकोला क्षेत्रों में महामारी से किसी मरीज की मौत की खबर नहीं है.

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : कोविड से जान गंवाने वालों की सही तादाद क्या है सरकार?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Trump Putin Meet | US Russia | Ukraine | Delhi Rains | Kishtwar Cloudburst | IMD Alert | Rainfall
Topics mentioned in this article