लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 39% उम्मीदवार करोड़पति हैं: ADR

लोकसभा चुनाव लड़ रहे 866 उम्मीदवारों में से 338 (39 प्रतिशत) करोड़पति हैं और लोकसभा चुनाव के छठे चरण में प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 6.21 करोड़ रुपये की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में चुनाव लड़ रहे लगभग 39 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं, जिनकी औसत संपत्ति 6.21 करोड़ रुपये है. चुनाव अधिकार संस्था ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स' (एडीआर) ने यह जानकारी दी. एडीआर के विश्लेषण में कहा गया है कि 25 मई को छठे चरण में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में सबसे अधिक संपत्ति कुरुक्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार नवीन जिंदल की है, जिन्होंने 1,241 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है, उनके बाद संतृप्त मिश्रा की 482 करोड़ रुपये और सुशील गुप्ता की 169 करोड़ रुपये है.

लोकसभा चुनाव लड़ रहे 866 उम्मीदवारों में से 338 (39% ) करोड़पति हैं और लोकसभा चुनाव के छठे चरण में प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 6.21 करोड़ रुपये की है.

छठे चरण में बीजू जनता दल (बीजद) के सभी छह उम्मीदवार, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जदयू के सभी चार-चार उम्मीदवार, भाजपा के 51 में से 48 (94 प्रतिशत), सपा के 12 में से 11 (92 प्रतिशत), कांग्रेस के 25 उम्मीदवारों में से 20 (80 प्रतिशत), आम आदमी पार्टी (आप) के पांच उम्मीदवारों में से चार (80 प्रतिशत) और अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) के नौ उम्मीदवारों में से सात (78 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां घोषित की है.

सबसे कम संपत्ति वाले प्रत्याशियों में रोहतक से निर्दलीय उम्मीदवार मास्टर रणधीर सिंह शामिल हैं. सिंह ने अपनी संपत्ति दो रुपये घोषित की है. इसके बाद प्रतापगढ़ से एसयूसीआई(सी) के उम्मीदवार राम कुमार यादव ने 1686 रुपये की संपत्ति घोषित की है.

लगभग 411 (47 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में देनदारियों की घोषणा की है.एडीआर के अनुसार 866 उम्मीदवारों में से लगभग 180 (21 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं और 866 में से 141 (16 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

इसके अनुसार कम से कम 12 उम्मीदवारों ने ऐसे मामलों की घोषणा की है जिनमें उन्हें दोषी ठहराया गया है और छह उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या (आईपीसी की धारा -302) से संबंधित मामले घोषित किए हैं.

एडीआर ने कहा कि 21 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ हत्या के प्रयास (आईपीसी की धारा 307) से संबंधित मामले घोषित किए हैं और 24 उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले घोषित किए हैं.इसने कहा कि 16 उम्मीदवारों ने घृणा फैलाने वाले भाषण से संबंधित मामले अपने खिलाफ घोषित किए हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article