अस्पताल में भर्ती बच्चों का इलाज किया जा रहा है
तमिलनाडु के तिरुप्पुर में एक चिल्ड्रन होम में भोजन की फूड प्वॉयज़निंग के कारण कथित तौर पर 3 की मौत हो गई है. वहीं, 11 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं. अस्पताल में भर्ती सभी बच्चों का इलाजा जारी है. प्रशासन की ओर से घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने कहा कि बच्चों ने बुधवार को रात के खाने के लिए 'रसम' और लड्डू के साथ चावल मिलाया था. उनमें से कुछ ने उल्टी की. गुरुवार की सुबह, उन्होंने नाश्ता किया और उनकी हालत बिगड़ गई और कुछ बेहोश हो गए. अस्पताल का दौरा करने वाले तिरुपुर के जिला कलेक्टर एस विनीत ने कहा कि फूड प्वॉयज़निंग की प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद नमूने एकत्र किए गए और जांच के लिए भेजे गए. अधिकारी के अनुसार मामले की जांच जारी है.
Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana Extradition: आते ही गिरफ्तार... तहव्वुर राणा से क्या-क्या पूछा जा सकता है?