दिल्ली में अब होंगे 21 'ड्राई डे'; दिवाली, दशहरा, ईद पर बंद रहेंगे शराब के ठेके

होटल, क्लब और रेस्तरओं को तीन राष्ट्रीय अवकाशों - गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती पर शराब परोसने की अनुमति नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पुरानी आबकारी व्यवस्था में, शुष्क दिनों की संख्या 21 ही थी.
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकार ने आगामी दशहरा, दीपावली, ईद मिलाद-उन-नबी और वाल्मीकि जयंती जैसे त्योहारों पर शराब की दुकानों को बंद करने के साथ ‘शुष्क दिवस' की संख्या बढ़ाकर दोबारा 21 करने का फैसला लिया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. दरअसल, पिछली आबकारी नीति (2021-22) के तहत, शुष्क दिनों की संख्या को घटाकर केवल तीन कर दिया गया था. इनमें 26 जनवरी, 25 अगस्त और दो अक्टूबर शामिल थे.

आबकारी विभाग ने सोमवार को जारी एक आदेश में कहा, ‘‘पांच अक्टूबर को दशहरा, नौ अक्टूबर को ईद-मिलाद-उन-नबी और महर्षि वाल्मीकि जयंती, 24 अक्टूबर को दीवाली, आठ नवंबर को गुरु नानक जयंती, 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर का शहादत दिवस पर सभी शराब ठेके बंद रहेंगे.''

ये भी पढ़ें-  बेंगलुरु और भोपाल के बाद अब मुंबई एयरपोर्ट पर गरबा की धूम, पैसेंजर्स के साथ झूमकर नाचे क्रू मेंबर्स

Advertisement

आदेश में कहा गया है, ‘‘लाइसेंसधारकों को शुष्क दिनों के लिए किसी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया जाएगा. वे अपने व्यावसायिक परिसर में कुछ विशिष्ट स्थानों पर शुष्क दिवस के आदेश की प्रति प्रदर्शित करेंगे.'' अधिकारी ने कहा, ‘‘पुरानी आबकारी व्यवस्था में, शुष्क दिनों की संख्या 21 थी. शुष्क दिवस की संख्या तय करना सरकार का अधिकार है. परंपरागत रूप से, शुष्क दिवसों की सूची हर तीन महीने में जारी की जाती है.'' उन्होंने कहा कि हालांकि इस दौरान शराब परोसने वाले होटल, क्लब और रेस्तरां खुले रहेंगे.

Advertisement

होटल, क्लब और रेस्तरओं को तीन राष्ट्रीय अवकाशों - गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती पर शराब परोसने की अनुमति नहीं है.

Advertisement

VIDEO: गरबा करने के दौरान युवक की हुई मौत, अस्‍पताल पहुंचाने वाले पिता की सदमे में गई जान

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top International Headlines April 17: US China Tariff War | China Gold Price Record High | Russia
Topics mentioned in this article