देश में Omicron के 20 मरीज अब तक डिस्‍चार्ज होकर घर लौटे, इस वेरिएंट से जुड़ी खास बातें...

राजस्थान और महाराष्‍ट्र में 9-9, कर्नाटक में 1 और दिल्ली में 1 में एक ओमिक्रॉन मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के अब तक 43 मामले सामने आए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

भारत में ओमिक्रॉन (Omicron)के 20 मरीज़ नेगेटिव होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं. राजस्थान और महाराष्‍ट्र में 9-9, कर्नाटक में 1 और दिल्ली में 1 में एक ओमिक्रॉन मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं. करीब 20 दिन में ग्लोबल डेटा ये दिखा रहा है कि दुनिया के करीब 8500 मामलों में 1 की मौत हुई तो अब तक के आंकड़ों के आधार पर भारत में भी इस वायरस से ज्यादा मौत नहीं होने का अनुमान है. आइए जानते हैं Omicron वेरिएंट से संबंधित खास बातें...

क्या बूस्टर डोज की जरूरत?
बूस्टर डोज के बाद भी इजरायल और अमेरिका में ओमिक्रॉन हुआ है तो बूस्टर से बचा जा सकता है ऐसा भी नहीं।

नए दो sub lineage 
ओमिक्रॉन में दो नए म्यूटेशन पाए गए हैं जिससे दो sub lineage बन गईं लेकिन पर भारत में ये नहीं मिला है.  

Advertisement

Main ओमिक्रॉन, म्यूटेंट 1 और म्यूटेंट 2 

दो sub lineage पर भारत नज़र जमाए हुए है कि आखिर नए वाले दो sub lineage आने वाले वक्त में कैसा व्‍यवहार करते हैं?

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक  सुबह तक 7 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में omicron के 43 मामले थे
राजस्थान : 13
गुजरात : 3
महाराष्ट्र : 17
कर्नाटक : 2
आंध्र प्रदेश : 1
दिल्ली : 6
चंडीगढ़ : 1

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के आंकड़े बताते हैं कि....
मरीजों में ऑक्सीजन लेवल घटता नहीं है।
सेंस ऑफ स्मेल और टेस्ट नहीं खोते हैं।
देर तक हाई डिग्री फीवर नहीं होता है।

Advertisement

मरीजों में लक्षण
बहुत ज्यादा थकावट
ड्राई और irritable cough होता है।

दुनिया में 8500 से ज़्यादा ओमिक्रॉन के मामले
अब तक 71 देशों में ओमिक्रॉन के मामले पाए गए हैं.
सबसे ज्यादा मामले यूके में : 3100
डेनमार्क : 2400
नॉर्वे : 900 से ज़्यादा
दक्षिण अफ्रीका : 770.

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कई राज्यों ने केंद्र से मांगी बूस्टर डोज की इजाजत

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच शर्तों के साथ युद्धविराम लागू | NDTV India
Topics mentioned in this article