केरल में रविवार को कोविड-19 के 20,240 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43,75,431 हो गई, वहीं संक्रमण से और 67 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 22,551 हो गई है. राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 1,15,575 नमूनों की जांच के बाद संक्रमण दर 17.51 प्रतिशत दर्ज की गई.
बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को 29,710 लोग संक्रमण से उबरे जिससे स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 41,30,065 हो गई है और उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,22,255 है.
विज्ञप्ति के अनुसार राज्य के 14 जिलों में एर्णाकुलम में सबसे अधिक 2572 नये मामले आए हैं. वहीं, त्रिशूर में 2451 मामले, तिरुवनंतपुरम में 1884, कोझिकोड में 1805, कोट्टायम में 1780, कोल्लम में 1687, पलक्कड़ में 1644, मलप्पुरम में 1546, कन्नूर में 1217 और अलप्पुझा में 1197 मामले दर्ज किए गए हैं.
नए मामलों में 101 मरीज स्वास्थ्य कर्मी हैं, 114 दूसरे राज्य से हैं और 19,251 संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए. इनमें 774 मामलों में संक्रमण का स्रोत स्पष्ट नहीं है. राज्य के विभिन्न जिलों में वर्तमान में 6,03,315 लोगों को निगरानी में रखा गया है जिनमें 5,72,761 लोग गृह-पृथकवास में और 30,554 अस्पताल में उपचाराधीन हैं.