पिछले एक महीने में गैंगस्टर दीपक ‘बॉक्सर’ के 15 साथी गिरफ्तार किए गए : दिल्ली पुलिस

पुलिस के विशेष आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) एच जी एस धालीवाल ने बताया कि 14 दिन की मिली हिरासत में पुलिस ने दीपक से कड़ी पूछताछ की, जिसमें उसने खुलासा किया कि वह करीब दो दर्जन से अधिक हत्याओं, हत्या की कोशिश और रंगदारी के मामलों में संलिप्त था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गैंगस्टर दीपक ‘बॉक्सर’ के 15 साथियों को पिछले एक महीने में गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गैंगस्टर दीपक ‘बॉक्सर' के 15 साथियों को पिछले एक महीने में गिरफ्तार किया है. बॉक्सर को मेक्सिको में गिरफ्तार किया गया था, जिसे पांच अप्रैल को भारत लाया गया. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में महफूज खान उर्फ भूरा दलाल (47) और उसके साथ मोहम्मद जुनैद (25) शामिल हैं, जिन्होंने दीपक को विदेश भागने के लिए फर्जी पासपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज प्राप्त करने में मदद की थी. उन्होंने बताया कि दोनों उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं.

पुलिस ने बताया कि दोनों ने दीपक को मुरादाबाद निवासी रवि अंतिल के नाम से फर्जी पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज प्राप्त करने में मदद की थी. उसने बताया कि दोनों के पास से 15 पासपोर्ट, सात आधार कार्ड, इतने ही पैन कार्ड और छह मतदाता पहचान पत्र बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने बताया कि अन्य गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रविंदर पहल (21), दीपक पहल(26), विक्रम दहिया(27),सचिन मान (30), संदीप नरवाल(32), गविन गरंग (30), अमित गुलाटी(31), दिनेश माथुर (35), कपिल(32), रोहित(28), विजय मान(26), योगेश(30) और अंकेश लाकरा (35) के तौर पर की गई है.

पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर दीपक को मेक्सिको में गिरफ्तार किया गया और दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की दो सदस्यीय टीम उसे दिल्ली लाई. पुलिस ने बताया कि यह विदेश में चलाया गया उसका पहला अभियान था. दीपक गोगी गिरोह का सरगना है, जिसने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की वर्ष 2021 में रोहिणी अदालत परिसर में हत्या कर दी थी.

पुलिस के विशेष आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) एच जी एस धालीवाल ने बताया कि 14 दिन की मिली हिरासत में पुलिस ने दीपक से कड़ी पूछताछ की, जिसमें उसने खुलासा किया कि वह करीब दो दर्जन से अधिक हत्याओं, हत्या की कोशिश और रंगदारी के मामलों में संलिप्त था.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, Congress ने भी BJP सांसदों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
Topics mentioned in this article