राजस्थान में बीजेपी के 13 उम्मीदवार आगे, 9 सीट पर कांग्रेस को बढ़त

25 लोकसभा सीट पर मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई. निर्वाचन आयोग के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजकर 30 बजे तक के रुझान में ओम बिरला कोटा सीट पर 12,543 मतों से, अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर सीट पर 26,917 मतों से और भूपेंद्र यादव अलवर सीट पर 54,459 मतों से आगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पाली, जोधपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ सीट से भी भाजपा के उम्मीदवार आगे हैं.
जयपुर:

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत उनकी पार्टी के 13 उम्मीदवार शुरुआती रुझानों में आगे हैं. कांग्रेस नौ सीट पर बढ़त बनाए हुए है. 'इंडिया गठबंधन' के घटक दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) तथा भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) एक-एक सीट पर आगे हैं.

सभी 25 लोकसभा सीट पर मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई. निर्वाचन आयोग के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजकर 30 बजे तक के रुझान में ओम बिरला कोटा सीट पर 12,543 मतों से, अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर सीट पर 26,917 मतों से और भूपेंद्र यादव अलवर सीट पर 54,459 मतों से आगे हैं. वहीं बाड़मेर सीट पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी 1,27,564 मतों से पीछे हैं. इस सीट पर कांग्रेस के उम्मेदाराम 40,647 मतों से आगे हैं.

राज्य में मतगणना के रुझान में सबसे ज्यादा अंतर की बात की जाए तो जयपुर सीट पर भाजपा की मंजू शर्मा 2,27,642 और राजसमंद सीट पर भाजपा की उम्मीदवार महिमा कुमारी मेवाड़ 2,06,606 मतों से आगे हैं. अजमेर सीट पर भाजपा के भागीरथ चौधरी 1,97,046 मतों से, भीलवाड़ा सीट पर भाजपा के दामोदर अग्रवाल 1,85,135 मतों से, झालावाड़ बारां सीट पर भाजपा के दुष्यंत सिंह 1,49,808 मतों से आगे हैं.

पाली, जोधपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ सीट से भी भाजपा के उम्मीदवार आगे हैं. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार श्रीगंगानगर, चूरू, झुंझुनू, जयपुर ग्रामीण, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, टोंक—सवाईमाधापुर और बाड़मेर सीट पर आगे हैं.

'इंडिया गठबंधन' के उम्मीदवार अमराराम (माकपा) और हनुमान बेनीवाल (आरएलपी) क्रमशः सीकर और नागौर सीट पर आगे हैं. बांसवाड़ा सीट पर कांग्रेस समर्थित भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार राजकुमार रोत आगे हैं.

यह भी पढ़ें :

लोकसभा चुनाव के नतीजे लाइव देखें 

2019 vs 2024 : चुनाव परिणाम LIVE

यहां देखें चुनाव नतीजों से जुड़ी सारी अपडेट्स

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: 500 मीटर दूर जा गिरा Cyliner, महाकुंभ में आग के बाद का भयावह मंजर