12 से 14 वर्ष के बच्‍चों को कल से लगेगा Corbevax टीका, जानें रजिस्‍ट्रेशन और डोज के अंतर से जुड़ी जरूरी बातें..

पत्र में कहा गया है कि 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च से शुरू होगा.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

केंद्र सरकार ने बुधवार, 16 मार्च से शुरू हो रहे 12 से 14 साल के बच्चों के कोविड-19 टीकाकरण के लिए मंगलवार को दिशानिर्देश जारी किए. सरकार ने स्पष्ट किया हे कि इस आयु वर्ग के बच्चों को सिर्फ Corbevax टीका लगाया जाएगा. दिशा-निर्देशों के मुताबिक, 12 से 14 साल के बच्चों को ‘बायोलॉजिकल-ई' द्वारा विकसित Corbevax टीके की दो खुराकें 28 दिनों के अंतराल पर दी जाएंगी. सोमवार को केंद्र सरकार ने एक पत्र जारी कर सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों से भी ये दिशा-निर्देश साझा किए.पत्र में कहा गया है कि 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च से शुरू होगा और 12 से 13 और 13 से 14 वर्ष के सभी लाभार्थियों के टीकाकरण में केवल कोर्बेवैक्स टीके का इस्तेमाल किया जाएगा. 14 से 15 साल के बच्चों को 15 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के टीकाकरण के दौरान पहले ही टीके लगाए जा चुके हैं.

दिशा-निर्देशों के अनुसार, एक मार्च 2021 तक देश में 12 और 13 साल के कम से कम 4.7 करोड़ बच्चे थे. इसमें कहा गया है कि 60 साल और उससे अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को अब एहतियाती खुराक दी जा सकेगी और यह खुराक दूसरी खुराक लगाए जाने की तारीख से नौ महीने यानी 39 हफ्ते पूरे होने के बाद प्राथमिकता और अनुक्रमण के आधार पर लगाई जाएगी.दिशा-निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि एहतियाती खुराक में उसी टीके का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, जो प्राथमिक टीकाकरण में लगाया गया था.इसमें कहा गया है कि 2010 या उससे पहले पैदा हुए सभी बच्चे, जिनकी उम्र 12 साल हो चुकी है, कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करा सकेंगे.

दिशा-निर्देशों के मुताबिक, “12 से 14 साल के बच्चों के लिए Corbevax से कोविड-19 टीकाकरण की तिथि केवल कोविन पोर्टल के माध्यम से बुक की जा सकेगी. टीका लगाने वाले को सुनिश्चित करना होगा कि यह केवल उन्हीं बच्चों को दिया जा रहा है, जिन्होंने टीकाकरण की तिथि पर 12 साल की उम्र पूरी कर ली है और यदि कोई बच्चा पंजीकृत है, लेकिन 12 वर्ष की आयु तक नहीं पहुंचा है तो उसका टीकाकरण न किया जाए.”इसमें कहा गया है, “पंजीकरण निम्नलिखित माध्यमों से किया जा सकता है-कोविन पर मौजूद परिवार के किसी सदस्य के अकाउंट से या फिर पोर्टल पर एक नए मोबाइल नंबर से नया अकाउंट बनाकर.”दिशा-निर्देशों के अनुसार, पंजीकरण निर्धारित स्वरूप में टीकाकरण केंद्रों पर जाकर भी कराया जा सकता है और टीकाकराण की तिथि ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही माध्यमों से बुक कराई जा सकती है.इसमें कहा गया है कि 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण उनके लिए निर्धारित टीकाकरण केंद्रों पर समर्पित टीकाकरण सत्रों में किया जाएगा, ताकि Corbevax के अलावा किसी भी अन्य टीके के इस्तेमाल की संभावना न रहे. दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि देश के सभी नागरिक अपनी आय से इतर सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मुफ्त कोविड-19 टीका लगवाने के हकदार हैं.

- ये भी पढ़ें -

* होली की रौनक : UP के बाज़ारों में छाया 'PM मोदी मास्क', धड़ल्ले से हो रही बिक्री
* PM नरेंद्र मोदी में है 'जबरदस्त जोश', उनकी वजह से UP चुनाव जीती BJP : शशि थरूर
* "Delhi: गलत जगह खड़ी गाड़ी को लेकर आपस में भिड़े पुलिसवाले

पीएम मोदी का लोकसभा में जोरदार स्‍वागत, भाजपा सांसदों ने मोदी-मोदी के लगाए नारे

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jaisalmer Bus Accident में 21 लोगों की मौत, जिम्मेदार कौन? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon