विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2013

दिल्ली के अलग-अलग तीन इलाकों में मिले संदिग्ध बैग, नहीं मिला बम

नई दिल्ली: दिल्ली के तीन स्थानों से सोमवार को तीन संदेहास्पद बैग बरामद किए गए। इनमें से एक सैन्य अस्पताल के बाहर और दो शहर के बाजारों में मिले। अधिकारियों के मुताबिक इन बैगों में कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिले।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि एक युवक दोपहर में बैग को सैन्य अस्पताल के पास फेंककर मोटरसाइकिल से फरार हो गया। इसके बाद दूसरा बैग तीन बजे छावनी इलाके के गोपीनाथ बाजार में मिला हालांकि इसमें कुछ कागजात थे। तीसरा बैग ग्रेटर कैलाश-1 में शाम 5.30 बजे एक मोटरसाइकिल पर मिला।

एक अन्य अधिकारी ने कहा, "बैग मिलने के बाद इलाके को घेर लिया और जांच के बाद इसमें कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला।"
अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद मोटरसाइकिल और बैग का मालिक भी वहां आ पहुंचा। उससे पूछताछ की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लावारिस बैग, दिल्ली कैंट, Delhi Cantt, Unclaimed Bag