कंगना रनौत बनीं यूपी सरकार की ODOP योजना की ब्रांड एंबेसडर, CM योगी ने की खास मुलाकात

यूपी सरकार ने राज्य के 75 जिलों में उत्पाद-विशिष्ट पारंपरिक औद्योगिक केंद्र बनाने के उद्देश्य से एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) कार्यक्रम शुरू किया है.

कंगना रनौत बनीं यूपी सरकार की ODOP योजना की ब्रांड एंबेसडर, CM योगी ने की खास मुलाकात

कंगना रनौत बनीं यूपी सरकार की ODOP योजना की ब्रांड एंबेसडर

उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को अभिनेत्री कंगना रनौत को अपने महत्वाकांक्षी 'एक जिला-एक उत्पाद' कार्यक्रम (ODOP Scheme) का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. अभिनेत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आधिकारिक आवास पर खास मुलाकात भी की.

यूपी सरकार ने राज्य के 75 जिलों में उत्पाद-विशिष्ट पारंपरिक औद्योगिक केंद्र बनाने के उद्देश्य से एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) कार्यक्रम शुरू किया है.

एक ट्वीट में, अतिरिक्त मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने कहा, "प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रनौत से मुलाकात की ... यूपी के मुख्यमंत्री, जिन्होंने उन्हें ओडीओपी उत्पाद भेंट किया. कंगना जी ओडीओपी के लिए हमारी ब्रांड एंबेसडर होंगी."

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अभिनेत्री ने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस मुलाकात के दौरान सीएम ने उनसे अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने का अनुरोध भी किया.