Coronavirus India Updates: आगरा में कोविड-19 के 425 नये मामले सामने आये

Coronavirus India Updates: देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 15 लाख पार कर चुकी है, अभी 15,50,377 मरीजों का कोरोना इलाज चल रहा है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट घटकर 16.28% हो गई.

Coronavirus India Updates: आगरा में कोविड-19 के 425 नये मामले सामने आये

देश में पिछले 24 घंटे में 1,38,331 लोग कोरोना से ठीक हुए. (प्रतीकात्मक फोटो)

Coronavirus India Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,71,202 मामले दर्ज किए गए हैं. शनिवार को यह आंकड़ा 2,68, 833 था. देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 15 लाख पार कर चुकी है, अभी 15,50,377 मरीजों का कोरोना इलाज चल रहा है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो शनिवार के मुकाबले इसमें थोड़ी कमी देखने को मिली है. शनिवार को जहां पॉजिटिविटी रेट 16.66 फीसद दर्ज की गई थी, वह रविवार को घटकर 16.28% हो गई. वीकली पॉजिटिविटी दर 13.69% है. अभी तक 70.24 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 16,65,404 टेस्ट किए गए हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो वह घटकर 94.51% आ गई है. पिछले 24 घंटे में 1,38,331 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. अब तक कुल 3,50,85,721 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 314 मौत दर्ज की गई हैं. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में 28.17 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 7,743 मामले दर्ज हो चुके हैं. 
 

Jan 16, 2022 23:50 (IST)
यूपी : 15 दिनों में 45 गुना बढ़े कोरोना के मामले, एक्टिव केस एक लाख के पार पहुंचे
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले (UP Corona Cases) थमते नजर नहीं आ रहे हैं. यूपी के कोविड के नए मामले दिल्ली के करीब पहुंच गए हैं. यूपी सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 17, 185 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 10 मरीजों की मौत हुई है.
Jan 16, 2022 23:49 (IST)
दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18286 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट गिरकर 27.87% हुआ
दिल्ली में कोरोना के मामलों (Delhi Corona Cases Today) में लगातार गिरावट देखी जा रही है. रविवार को दिल्ली में कोविड-19 के 18,286 नए केस सामने आए हैं. कोरोना के मामले घटना के साथ पॉजिटिविटी रेट भी नीचे आय़ा है.
Jan 16, 2022 23:48 (IST)
मुंबई में कोरोना के 7895 नए मामले आए सामने, कल की तुलना में करीब 25 फीसदी गिरावट
मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में तेज गिरावट देखने को मिली है. मुंबई में रविवार को कोरोना के 7895 नए कोविड केस मिले हैं. जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 11 मरीजों की मौत हुई है. मुंबई में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के केस कम हो रहे थे. हालांकि माना जा रहा है कि कोरोना को लेकर सख्त पाबंदियों के कारण भी लगातार मामलों में गिरावट आई है.
Jan 16, 2022 23:47 (IST)
आगरा में कोविड-19 के 425 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को कोविड-19 के 425 नए मामले सामने आये. यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. आगरा के जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि जिले में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3699 है. उन्होंने बताया कि हालांकि इनमें से अधिकांश मरीज घर पर पृथकवास में हैं.
Jan 16, 2022 21:50 (IST)
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,150 नए मामले सामने आए, आठ रोगियों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,150 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 9,26,240 हो गई. गुजरात स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि आठ रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 10,159 हो गई है. राज्य में शनिवार को संक्रमण के 9,177 मामले सामने आए थे और सात रोगियों की मौत हुई थी.
Jan 16, 2022 20:59 (IST)
कोविड-19: पिछले एक दिन में तेलंगाना में तीन, जम्मू कश्मीर में छह लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 से तीन मरीजों की मौत हो गई और इसी दौरान जम्मू कश्मीर में छह मरीजों ने दम तोड़ दिया. तेलंगाना सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,047 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 7,09,209 हो गए.
Jan 16, 2022 18:17 (IST)
कोविड-19 के मद्देनजर 17-23 जनवरी तक बंद रहेगा गुजरात का द्वारकाधीश मंदिर
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच, गुजरात के द्वारका में भगवान कृष्ण के श्री द्वारकाधीश मंदिर को 17 जनवरी से 23 जनवरी तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा जाएगा. मंदिर के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पूर्णिमा के अवसर पर भारी भीड़ से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
Jan 16, 2022 17:36 (IST)
मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 875 नए मामले, दो और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 875 नए मामले सामने आए, जो कि एक दिन पहले के मुकाबले 33 ज्यादा हैं. इसके साथ ही रविवार को कुल मामले बढ़कर 1,52,255 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दैनिक संक्रमण दर शनिवार को 12.94 प्रतिशत थी, जो बढ़कर 18 प्रतिशत हो गई. उन्होंने कहा कि महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में कोविड-19 से अब तक 570 मरीजों की मौत हो चुकी है.
Jan 16, 2022 17:11 (IST)
कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेज 23 जनवरी तक बंद
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी स्कूल और कॉलेजों को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया है. रविवार को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कोरोना वायरस की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं.
Jan 16, 2022 14:14 (IST)
दिल्ली में आईसीएमआर की सिफारिश के मुकाबले तीन गुना अधिक नमूनों की जांच हो रही : जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की कथित 'कम' जांच की चिंताओं को दूर करने की कोशिश के तहत दावा किया कि यहां पर आईसीएमआर की सिफारिश से तीन गुना अधिक नमूनों की जांच की जा रही है.  (भाषा) 
Jan 16, 2022 13:23 (IST)
चुनाव संहिता व कोविड नियमों के उल्लंघन का आरोप, BJP विधायक और 27 समर्थकों के खिलाफ FIR
उत्तर प्रदेश की पुरकाजी विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक प्रमोद उतवल और उनके 27 समर्थकों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता और कोविड संबंधी नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद की गई है. (भाषा) 
Jan 16, 2022 12:45 (IST)
ओडिशा में कोविड-19 के 11,177 नए मरीज मिले, तीन की मौत
ओडिशा में कोविड-19 के 11,177 नए मामले सामने आए. वहीं महामारी से बीते 24 घंटों में तीन और मरीजों की जान भी गई. पिछले साल 26 मई के बाद पहली बार दैनिक संक्रमण 11,000 का आंकड़ा पार कर गया. (भाषा) 
Jan 16, 2022 12:31 (IST)
लद्दाख में कोविड-19 के 130 नए मामले आए
लद्दाख में कोविड-19 के 130 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,209 हो गई है.  
उन्होंने बताया कि लेह जिले से 90 और करगिल जिले से 40 मामले आए. (भाषा) 
Jan 16, 2022 10:44 (IST)
देश में बीते 24 घंटे में 314 लोगों की मौत दर्ज
देश में कोविड-19 के एक दिन में 2. 71 लाख नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 3,71,22,164 हो गए, जबकि 314 और मौतें दर्ज होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,86,066 हो गई. 

Jan 16, 2022 10:30 (IST)
देश में ओमिक्रॉन के मामलों में 28 फीसदी का उछाल, बढ़कर 7,743 हुए कुल मामले
देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के कुल मामले बढ़कर 7,743 हो गए हैं. ओमिक्रॉन के मामलों में करीब 28 फीसद का इजाफा हुआ है. 
Jan 16, 2022 10:04 (IST)
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2.71 लाख मामले आए सामने
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के 2,71,202 मामले सामने आए हैं. 
Jan 16, 2022 06:06 (IST)
मुंबई में 81 पुलिस कर्मी हुए कोरोना संक्रमित
एएनआई के अनुसार पिछले 24 घंटों में मुंबई में 81  पुलिस कर्मी कोविड​​-19 से संक्रमित हो गए हैं. शनिवार को पुलिस ने यह जानकारी दी. इसके साथ शहर में संक्रमित पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़कर 1,312 हो गई. मुंबई पुलिस ने कहा कि संक्रमण से अब तक कुल 126 कर्मियों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा पुणे शहर में शनिवार को 31 पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित मिले.  इसके साथ शहर में संक्रमित पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़कर 465 हो गई.
Jan 16, 2022 06:05 (IST)
समाचार एजेंसी एएनआई ने कहा है कि कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच झारखंड सरकार ने शनिवार को राज्य में वर्तमान COVID-19 संबंधित प्रतिबंधों को 31 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला किया. मौजूदा प्रतिबंधों के तहत,  जो कि 3 जनवरी से लागू हैं, सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे लेकिन आधिकारिक कार्यों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ अनुमति दी जाएगी. सभी स्टेडियम, पार्क, जिम, स्विमिंग पूल, पर्यटन स्थल बंद रहेंगे. शादियों और अंतिम संस्कार के लिए सभाओं में अधिकतम 100 लोगों की अनुमति है.
Jan 16, 2022 06:04 (IST)
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने शनिवार को कहा कि COVID-19 सेल्फ-टेस्टिंग किट खरीदने वाले लोगों को रिकॉर्ड बनाए रखने के लिए केमिस्ट को अपना आधार कार्ड देना होगा. एएनआई के मुताबिक  पेडनेकर ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कोविड पॉजिटिव होता है, तो इसकी जानकारी अधिकारियों को दी जानी चाहिए और इसे ऑनलाइन भी अपडेट किया जाना चाहिए. मुंबई की मेयर ने कहा, "हमने तय किया है कि सेल्फ-टेस्ट किट खरीदने वाले हर व्यक्ति को रिकॉर्ड बनाए रखने के लिए केमिस्ट को अपना आधार कार्ड उपलब्ध कराना होगा. "