यह ख़बर 05 नवंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

हज़ारे पक्ष का दावा, सदस्यों के फोन हो रहे हैं टैप

खास बातें

  • अन्ना हज़ारे पक्ष ने दावा किया कि उसके सभी सदस्यों के फोन टैप हो रहे हैं और उसने इस संबंध में गृह मंत्री या गृह सचिव से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।
नई दिल्ली:

अन्ना हज़ारे पक्ष ने दावा किया कि उसके सभी सदस्यों के फोन टैप हो रहे हैं और उसने इस संबंध में गृह मंत्री या गृह सचिव से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। हज़ारे के आंदोलन इंडिया अगेन्स्ट करप्शन अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा, टीम अन्ना के सभी सदस्यों के फोन टैप किए जा रहे हैं। हमें हमेशा से इस बात का एहसास था लेकिन इसका कोई सबूत नहीं था। बीते कुछ दिनों में हुई कुछ घटनाओं से हमारे संदेह की पुष्टि हो गई है। केजरीवाल की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार, गुरुवार को अन्ना के एक सहयोगी ने एक नोट पढ़कर मुझे सुनाया, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली आने के बाद अन्ना कुछ समय के लिए राजघाट जाना चाहेंगे। सहयोगी चाहता था कि इस बात का खुलासा किसी से भी नहीं किया जाए क्योंकि हज़ारे वहां कुछ समय शांति के साथ बैठना चाहते हैं। उन्होंने कहा, इसके तुरंत बाद हमारे दफ्तर में पुलिस की ओर से फोन आया और हमें अन्ना के राजघाट के दौरे के बारे में सभी विवरण देने को कहा गया। इस बात से हम पूरी तरह स्तब्ध रह गए। केजरीवाल ने कहा, कानून के अनुसार, सिर्फ उन्हीं लोगों के फोन टैप किए जा सकते हैं, जिनसे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो। क्या अन्ना और उनकी टीम के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा को कोई खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा, मौजूदा कानून के अनुसार फोन टैप करने की अनुमति गृह सचिव देते हैं। क्या गृह सचिव या गृह मंत्री यह स्पष्ट कर सकते हैं कि क्या उन्होंने हमारे फोन को टैप करने की किसी एजेंसी को अनुमति दी है? अगर हां तो टीम अन्ना के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा को क्या खतरा है?


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com