'बीजेपी के लोग भड़काऊ भाषण दे रहे, दिल्‍ली का माहौल खराब कर रहे': मुस्लिम विरोधी नारेबाजी पर AAP सांसद संजय सिंह

आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह (Sanjay singh) ने कहा, 'जब से अमित शाह गृह मंत्री बने हैं दिल्ली की कानून व्यवस्था खराब हो गई है. कभी वकीलों पर हमला होता है, कभी दंगे हो जाते हैं, गैंगवार हो जाता है.'

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
संजय सिंह ने बीजेपी पर दिल्‍ली का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है
नई दिल्ली:

Delhi: दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar Mantar) पर मुस्लिम विरोधी नारेबाजी को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. जंतर-मंतर इलाके में एक 'मार्च' के दौरान कथित तौर पर यह सांप्रदायिक नारे (communal slogans) लगाए गए. इस 'मार्च' का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह (Sanjay singh) ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, 'जब से अमित शाह गृह मंत्री बने हैं दिल्ली की कानून व्यवस्था खराब हो गई है. कभी वकीलों पर हमला होता है, कभी दंगे हो जाते हैं, गैंगवार हो जाता है.दिल्ली की सड़कों पर निर्भया कांड 2 हुआ दिल्ली की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का काम बीजेपी, अमित शाह जी की अगुवाई में कर रही है.उनके लोग भड़काऊ भाषण दे रहे हैं,दिल्ली का माहौल खराब कर रहे हैं.' संजय सिंह ने यह भी कहा कि इस मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई महज रस्म अदायगी है और कुछ नहीं. 

मनीष सिसोदिया का केंद्र पर निशाना, बोले-ऑक्‍सीजन की कमी से मौत संबंधी हमसे कोई डेटा नहीं मांगा'

गौरतलब है कि जंतर-मंतर पर मुस्लिम विरोधी नारेबाजी मामले में दिल्ली पुलिस ने बीजेपी नेता अश्वनी उपाध्याय समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों में विनोद शर्मा,दीपक सिंह,दीपक,विनीत क्रांति,प्रीत सिंह शामिल हैं. प्रीत सिंह सेव इंडिया फाउंडेशन का निदेशक है. इसी के बैनर तले भारत छोड़ो आंदोलन नाम का कार्यक्रम जंतर-मंतर पर किया गया था. बता दें कि जंतर-मंतर पर अश्विनी उपाध्याय के कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने अभद्र आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की थी.

सोशल मीडिया पर इस मामले में वीडियो सामने आया था, जिसमें मुस्लिमों को 'राम-राम' कहने को लेकर धमकी दी जा रहे है. दिल्‍ली के प्रमुख इलाके जंतर मंतर पर आयोजित इस प्रदर्शन में कुछ सदस्‍य नारे लगा रहे थे, 'हिंदुस्‍तान में रहना होगा, जय श्रीराम कहना होगा'. यह स्‍थान देश की संसद और शीर्ष सरकारी दफ्तरों से कुछ ही किलोमीटर दूर है.  

Featured Video Of The Day
Shikhar Dhawan Exclusive: Secret Adoption से लेकर Love Story तक, Gabbar ने खोले अपनी ज़िंदगी के राज