Aadhaar Verification: अब ऑफलाइन भी करा सकते हैं आधार का वेरिफिकेशन, जानिए क्या है नया नियम

आधार विनियम-2021 को आठ नवंबर को अधिसूचित किया गया और मंगलवार को इसे आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया,

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आधार विनियम-2021 को आठ नवंबर को अधिसूचित किया गया
नई दिल्ली:

Aadhaar Verification: अब लोग भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा तैयार किए गए डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित दस्तावेज को साझा करके अपने आधार (Aadhaar) का वेरिफिकेशन ऑफलाइन करा सकते हैं. इस दस्तावेज में धारक को सौंपी गई आधार संख्या के केवल अंतिम चार अंक होंगे. सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों से यह पता चला है.

PAN Card : शादी के बाद बदला है नाम, तो पैन कार्ड अपडेट करना जरूरी, जानें कैसे होगा

आधार (प्रमाणीकरण और ऑफलाइन वेरिफिकेशन) विनियम-2021 को आठ नवंबर को अधिसूचित किया गया और मंगलवार को इसे आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया, जिसमें ई-केवाईसी प्रक्रिया के लिए आधार के ऑफलाइन वेरिफेकेशन को सक्षम करने को एक विस्तृत प्रक्रिया का निर्माण किया गया है.

अभी तक Aadhaar से नहीं लिंक किया PAN, तो इनकम टैक्स के नए पोर्टल पर फटाफट हो जाएगा काम

यूआईडीएआई ने ऑनलाइन वेरिफिकेशन पर मौजूदा तंत्र के अलावा क्यूआर कोड सत्यापन, आधार कागजरहित ऑफलाइन ई-केवाईसी वेरिफिकेशन, ई-आधार वेरिफिकेशन, ऑफलाइन कागज आधारित वेरिफिकेशन और समय-समय पर प्राधिकरण द्वारा शुरू किए गए किसी भी अन्य प्रकार के ऑफलाइन वेरिफिकेशन को जोड़ा है.

पीएम मोदी ने डिजिटल हेल्थ मिशन का किया आगाज, हर नागरिक का होगा आधार जैसा यूनीक हेल्थ कार्ड

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Rahul के 'हाइड्रोजन बम' पर, EC के बयान का पूरा विश्लेषण | Bihar Elections 2025
Topics mentioned in this article