अमेरिका के टेक्सास में कश्मीरी पंडितों ने मनाया ज्येष्ठ अष्टमी उत्सव

ऑस्टिन और डलास जैसे विभिन्न शहरों के 200 से अधिक परिवार ह्यूस्टन पहुंचे और उन्होंने हिंदू पूजा सोसायटी मंदिर में पूजा अर्चना की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
ऑस्टिन:

अमेरिका के टेक्सास में कश्मीरी पंडितों ने पूरे भक्ति भाव के साथ ज्येष्ठ अष्टमी पर्व मनाया. यह देवी रागन्या से जुड़ा धार्मिक पर्व है. ऑस्टिन और डलास जैसे विभिन्न शहरों के 200 से अधिक परिवार ह्यूस्टन पहुंचे और उन्होंने हिंदू पूजा सोसायटी मंदिर में पूजा अर्चना की. इस उत्सव के लिए मंदिर में खासतौर पर सजावट की गई थी.

‘टेक्सास कश्मीरी बिरादरी' के अध्यक्ष अमित रैना ने कहा कि टेक्सास में कश्मीरी हिंदू समुदाय बहुत जीवंत और एकजुट है. उन्होंने कहा, ‘‘ हम हर साल शिवरात्रि, नवरेह और दिवाली जैसे तीन-चार प्रमुख त्योहार साथ मिलकर मनाते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि हमारे बच्चे समृद्ध कश्मीरी सांस्कृतिक मूल्यों तथा लोकाचार को आत्मसात करें.''

ये भी पढ़ें : नई संसद के उद्घाटन के अवसर पर PM मोदी के भाषण का 'A to Z' सारांश

ये भी पढ़ें : 2000 के नोट बदलने के लिए पहचान पत्र दिखाने की मांग वाली याचिका दिल्ली हाइकोर्ट ने की खारिज

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Varanasi Gangrape Case: PM Modi की सख्ती के बाद DCP Chandrakant Meena पर गिरी गाज | UP News