
अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'ट्रिपल एक्स' में दीपिका ने विन डीजल के साथ काम किया था.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हॉलीवुड एक्टर विन डीजल ने दीपिका पादुकोण के साथ शेयर की तस्वीर
फिल्म 'xXx 3' में विन डीजल के साथ नजर आई थीं दीपिका
दीपिका अब संजय लीला भंसाली की 'पद्मावती' में आएंगी नजर
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण के लिए बोले विन डीजल,' इस ऐंजल को पाकर बहुत खुश हूं'
शुक्रवार को शेयर किए गए इस फोटो में दीपिका पादुकोण और विन डीजल एक ऑटो रिक्शा में बैठे नजर आ रहे हैं. यह ऑटो रिक्शा भी काफी कलरफुल है. आप भी देखें विन डीजल का यह फोटो.
यह पहला मौका नहीं है जब विन ने थ्रोबैक फोटो में दीपिका के साथ कोई फोटो शेयर की हो. वह अक्सर अपनी इस इंडियन कोस्टार को याद करते रहते हैं.
यह भी पढ़ें: 'xXx 3' के हीरो विन डीजल चाहते हैं बॉलीवुड में काम करना, लेकिन सिर्फ दीपिका पादुकोण के साथ
यह भी पढ़ें: भारत आएंगे हॉलीवुड स्टार विन डीजल, दीपिका पादुकोण ने हिंदी में ट्वीट कर किया स्वागत
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण के लिए मैक्सिको में विन डीजल ने गाया 'हैप्पी बर्थ डे टू यू'
बता दें कि विन डीजल अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान ही जाहिर कर चुके हैं कि वह दीपिका को कितना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा था कि वह इंडियन फिल्मों में जरूर काम करना चाहेंगे लेकिन सिर्फ दीपिका के साथ ही. तो वहीं दीपिका पादुकोण ने भी एक इंटरनेशनल चैट शो 'द एलेन डिजेनर्स शो' में एलेन ने दीपिका से विन और उनके बीच 'रोमांस' के बारे में पूछा तो दीपिका ने भी कहा, "आग के बिना धुआं नहीं उठता!" अभिनेत्री ने कहा, "हालांकि, यह सब मेरे मन में है, मेरा मतलब मैं मन ही मन में सोचती हूं कि हम दोनों साथ हैं, हम दोनों में अच्छी बन रही है, हम साथ रह रहे हैं और हमारे अद्भुत बच्चे हैं."
बता दें कि दीपिका पादुकोण इन दिनों निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में बिजी थीं. गुरुवार को ही इस फिल्म का पहला पोस्टर और दीपिका पादुकोण का पहला लुक सामने आया है, जिसकी काफी तारीफ हो रही है.

VIDEO: ''ट्रिपल एक्स: दि रिटर्न ऑफ जेंडर केज' का प्रचार करने भारत आए विन डीजल
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं