अभिनेता विल स्मिथ (will Smith) ने कहा है कि डिजनी के क्लासिक 'अलादीन' (Aladdin) के लाइव-एक्शन रीमेक में जिनी की भूमिका को निभाना वाकई में तनावपूर्ण और कठिन है. साल 1992 के एनिमेटेड ऑरिजिनल में स्वर्गीय रॉबिन विलियम्स ने इस किरदार को बहुत ही बेहतरीन ढंग से निभाया था. विल स्मिथ (will Smith) का ऐसा मानना है कि अब इससे बाहर निकलना वाकई में बेहद कठिन साबित हो रहा है. डेलीमेल डॉट को डॉट यूके में विल स्मिथ (will Smith) के एक बयान को कोट किया गया जिसके अनुसार, "यह वाकई में बेहद तनावपूर्ण और कठिन है। रॉबिन विलियम्स ने इस किरदार को इस हद तक शानदार तरीके से निभाया है कि इसमें सुधार के लिए अब कुछ बचा ही नहीं है." विल स्मिथ (will Smith) ने आगे कहा, "मैं इस किरदार में अपनी छाप छोड़ने के लिए काफी मेहनत कर रहा हूं."
आम्रपाली दुबे ने पवन सिंह के साथ मिलकर निरहुआ के लिए कुछ यूं किया चुनाव प्रचार, Photos वायरल
विल स्मिथ (will Smith) ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा, "जिनी कुछ भी कह सकता है और कुछ भी कर सकता है, जिनी में इस तरह का कुछ पागलपन है.यही वह मजेदार चीज हैं जिसे रॉबिन विलियम्स द्वारा निर्मित किया गया है. मैं इस किरदार के साथ कुछ ऐसा करना चाहता हूं जिससे कि इसमें पुरानी छाप भी बरकरार रहे और थोड़ा-बहुत नयापन भी लाया जा सके." विलियम्स ने ऑरिजिनल 'अलादीन' में जिनी के किरदार को अपनी आवाज दी थी और इसके साथ ही साथ ऑरिजिनल फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'अलादीन एंड द किंग ऑफ थिव्स' में भी जिनी के किरदार को रॉबिन विलियम्स ने ही अपनी आवाज दी थी.
Bhojpuri Cinema: खेसारी लाल यादव ने YoTube पर फिर मचाई धूम, 52 लाख से ज्यादा बार देखा गया Video
डिजनी के साथ एक अनुबंध संबधी विवाद के चलते वह केवल इसके फर्स्ट सीक्वेल 'द रिटर्न ऑफ जफर' में नहीं थे. साल 2014 में रॉबिन विलियम्स दुनिया से चल बसे. गाय रिची द्वारा निर्देशित 'अलादीन' के इस लाइव-एक्शन रीमेक में अलादीन के रूप में मेना मसूद, जैस्मीन के रूप में नाओमि स्कॉट, जफर के रूप में मारवान केन्जारी शामिल हैं. भारत में यह फिल्म 24 मई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं