विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2018

'फास्ट एंड फ्यूरियस' के मशहूर हॉलीवुड एक्टर पर आने वाली है डॉक्यूमेंट्री, जानें कब होगा टेलीकास्ट

‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ सीरीज के लोकप्रिय अभिनेता पॉल वॉकर की डॉक्यूमेंट्री अगले महीने प्रसारित होगी. इसका प्रसारण पेरामाउंट नेटवर्क करेगा.

'फास्ट एंड फ्यूरियस' के मशहूर हॉलीवुड एक्टर पर आने वाली है डॉक्यूमेंट्री, जानें कब होगा टेलीकास्ट
दिवंगत हॉलीवुड एक्टर पॉल वॉकर
नई दिल्ली: ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ सीरीज के लोकप्रिय अभिनेता पॉल वॉकर की डॉक्यूमेंट्री अगले महीने प्रसारित होगी. इसका प्रसारण पेरामाउंट नेटवर्क करेगा. वॉकर का वर्ष 2013 में कैलिफोर्निया के सांता क्लैरिटा में एक सड़क हादसे में निधन हो गया था. ‘वैराएटी’ के अनुसार डॉक्यूमेंट्री का नाम 'आई एम पॉल वॉकर' होगा. डॉक्यूमेंट्री में उनके परिवार के सदस्यों के साक्षात्कार सहित कुछ निजी वीडियो भी दिखाए जाएंगे. 

अमिताभ बच्चन और बेटी श्वेता के ऐड पर उठा बड़ा सवाल, केस दर्ज करने की दी चेतावनी
अभिनेता के माता-पिता, उनके भाई, उनकी बहन के अलावा फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ में उनके सह कलाकार रहे टाइरीस गिब्‍सन और निर्देशक के वायने क्रेमर आदि हस्तियां भी इसमें नजर आएंगी. डॉक्यूमेंट्री 11 अगस्त को प्रसारित की जाएगी.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Paul Walker Documentary, Fast And Furious, पॉल वॉकर डॉक्यूमेंट्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com