फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड समारोह ऑस्कर 2023 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. हर साल की तरह इस साल भी ये अवॉर्ड्स अमेरिका के लॉस एंजेलिस शहर में ही होने वाले हैं. इस बार ये अवॉर्ड भारत के लिए भी खास हैं. इस बार साउथ के मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म RRR के गाने नाटू नाटू को ऑस्कर की रेस में देखा जा सकता है. ऐसे में भारतीय फैन्स इस फंक्शन को लेकर और भी ज्यादा उत्साहित हैं. ऐसे फैन्स को हम बताते हैं कि वो भारतीय समय के अनुसार कब और कहां ये सेरेमनी देख सकते हैं.
चकाचौंध से भरे अमेरिकी शहर लॉस एंजेलिस में ये अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित होगी, जिसका दिन और समय रविवार 12 मार्च को रात आठ बजे का तय किया गया है. फंक्शन लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में होगा. एबीसी और पीटी पर ये फंक्शन लाइव देखा जा सकेगा. भारत के समय की बात करें, तो समय के लंबे अंतर की वजह से ऑस्कर अवॉर्ड 2023 यहां सोमवार यानी कि 13 मार्च को सुबह 05.30 बजे देखा जा सकेगा.
भारत में भी इस शो की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग आसानी से देखी जा सकती है. आप फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ऑस्कर 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग बहुत आसानी से देख सकते हैं. इसके अलावा कुछ और प्लेटफॉर्म पर भी ये लाइव होगा. जिसमें एबीसी नेटवर्क केवल, हुलु प्लस लाइव टीवी, सिलिंग टीवी, फुबो टीवी के अलावा यूट्यूब टीवी भी शामिल है.
इस बार का ऑस्कर अवॉर्ड भारत के लिए भी बहुत खास है. 95वें एकेडमी अवॉर्ड फंक्शन में भारतीय फिल्म भी हिस्सा लेते नजर आएगी. दरअसल एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. इस वजह से हर भारतीय फैन की नजर इस कैटेगरी पर जरूरी टिकी होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं