विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2018

इस डिजाइनर ने बताया, मेकअप से लोगों की पर्सनैलिटी में कैसे आ जाता है बदलाव

डिजाइनर निकोल रिची मेकअप की 'अद्भुत' ताकत से बेहद प्रभावित हैं और वह मानती हैं कि मेकअप किसी के भी व्यक्तित्व में सुधार और बदलाव लाने का जरिया है.

इस डिजाइनर ने बताया, मेकअप से लोगों की पर्सनैलिटी में कैसे आ जाता है बदलाव
अमेरिकन फैशन डिजाइनर निकोल रिची
नई दिल्ली: डिजाइनर निकोल रिची मेकअप की 'अद्भुत' ताकत से बेहद प्रभावित हैं और वह मानती हैं कि मेकअप किसी के भी व्यक्तित्व में सुधार और बदलाव लाने का जरिया है. रिची ने 'पीपुल डॉट कॉम' से कहा, मेकअप में किसी के भी व्यक्तित्व में बदलाव लाने की अद्भुत क्षमता होती है. महिलाएं मेकअप का इस्तेमाल कर खुद को सशक्त महसूस करती हैं. मुझे नहीं लगता कि मेकअप आपको छिपाता है, बल्कि यह आपके व्यक्तित्व को और उभारता है. 

हॉलीवुड एक्टर जॉर्डन पीले ने कहा, इस फिल्म ने सिनेमा छोड़ने को किया प्रेरित

रिची ने कहा कि वह फैशन से सबसे अधिक सशक्त महसूस करती हैं और वह अपने मूड के अनुरूप अपने कपड़ों का चयन करती हैं. उन्होंने कहा, मेरे फैशन विकल्प अत्यंत भावनात्मक हैं. मैं ऐसी हूं, जिसे अपने आसपास बहुत सारे रंग पसंद हैं.

VIDEO: सैफ़ अली खान और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने लॉन्च की नई वेब सीरीज़

(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: