विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2018

माइली सायरस के भाई ने गर्लफ्रेंड संग की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की Photos

अमेरिकन सिंगर मायली सायरस के भाई ब्रेसन ने अपनी प्रेमिका से सगाई कर ली है. ब्राइसन ने इंस्टाग्राम पर विजुअल मर्चेडाइजर स्टेला मैकब्राइड के साथ अपनी सगाई की घोषणा की.

माइली सायरस के भाई ने गर्लफ्रेंड संग की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर की Photos
माइली सायरस के भाई ब्रेसन ने गर्लफ्रेंड संग की सगाई
नई दिल्ली: अमेरिकन सिंगर मायली सायरस के भाई ब्रेसन ने अपनी प्रेमिका से सगाई कर ली है. ब्राइसन ने इंस्टाग्राम पर विजुअल मर्चेडाइजर स्टेला मैकब्राइड के साथ अपनी सगाई की घोषणा की. ब्रेसन (24) ने सोशल मीडिया पर शुक्रवार को लिखा, "उसने हां कहा. इस साल मेरा जीवन कई प्रकार से बदल गया, लेकिन सबसे शानदार आपसे मुलाकात और प्यार होना है." वेबसाइट 'पीपल डॉट कॉम' के मुताबिक, उन्होंने आगे लिखा, "मैं तुम्हें पूरे दिल से चाहता हूं और मैं आपसे शादी के लिए इंतजार नहीं कर सकता."

सपना चौधरी ने बच्चों की ट्रेन में यूं की मस्ती, इंटरनेट पर बार-बार देखा जा रहा Video
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Braison Cyrus (@braisonccyrus) on

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Braison Cyrus (@braisonccyrus) on

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Braison Cyrus (@braisonccyrus) on


मॉडल ने अपनी एक तस्वीर साझा की और इसमें उनकी प्रेमिका अपनी अंगूठी दिखाते हुए उन्हें किस करती नजर आ रही हैं. यही तस्वीर साझा करते हुए मेकब्राइड ने कहा, "मेरी जिंदगी का प्यार- आपको हां कहने की तुलना में कुछ भी खुश करने वाला नहीं था. आप बहुत प्यारे हैं और मैं आपकी पत्नी बनने का इंतजार नहीं कर सकती."

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com