
हॉलीवुड एक्ट्रेस एन हैश
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
60 से ज्यादा एक्ट्रेस लगा चुकी हैं आरोप
एन हैश ने भी दिया बड़ा बयान
हॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर हैं हार्वे
#MeToo: टीवी एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता बोलीं, 'वो अंकल, जो अकेला देखते ही पकड़ लेते थे और...'
पॉडकास्ट ‘एलिज्डली विद थियो वॉन ऐंड द मैथ्यू कोल वाइस’ में यह पूछने पर कि अक्टूबर से पहले वाइनस्टाइन के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए कोई नहीं आया था, इस पर एन ने कहा, “पहली बात यह कि आपको धमकी दी जाती है और दूसरा बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है. मैंने वह नहीं किया जो हार्वे चाहता था, तो उसने मुझे बाहर का रास्ता दिखा दिया. उसके साथ किसी भी तरह के फिजिकल कॉन्टेक्ट में आने से पहले ही मैं रूम से बाहर हो गई.”
यौन शोषण पर बोलीं मल्लिका दुआ, '#MeToo, मां कार चला रही थी और उसका हाथ मेरी स्कर्ट में था...'
एन हैश ने माना कि हार्वे के यौन उत्पीड़न का शिकार हुई अधिकतर लड़कियां कम उम्र की थीं जिनके पास ट्रेडिशनल सपोर्ट सिस्टम नहीं था. उन्होंने कहा, “आपके पास जाने की कोई अलग जगह नहीं होती. आपको लॉस एंजेलिस अपने दम पर अकेले आना होता है. आपके पास ऐसे दोस्त नहीं होते जिनसे बात कर सकें और वे इसी बात का फायदा उठाते हैं. 19, 20, 21 या 22 की उम्र में ही ये सब होता है. वह 40 साल की उम्र के पीछे नहीं पड़ने वाला.” उन्होंने कहा कि वाइनस्टाइन से बड़ा राक्षस कोई नहीं है. वाइनस्टाइन पर 60 से ज्यादा औरतें यौन प्रताड़ना के आरोप लगा चुकी हैं.
#MeToo: जब माधुरी ने Rape सीन करने से किया इनकार, तो डायरेक्टर ने कहा '...सीन तो होगा'
हालांकि आरोपों पर वाइनस्टाइन की प्रवक्ता ने कहा, “उस समय एन हैश और वाइनस्टाइन के दोस्ताना संबंध थे. वाइनस्टाइन ने आरोपों से इनकार किया है.” वाइनस्टाइन के खिलाफ न्यूयॉर्क, लॉस एंजेलिस और लंदन में जांच चल रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं