विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2019

Jumanji: The Next Level Movie Review- रोमांच और एक्शन प्रेमियों के लिए मजेदार फिल्म है 'जुमांजीः द नेक्स्ट लेवल'

Jumanji: The Next Level Movie Review- जुमांजी की पहली किस्त 1995 में आई थी, और रॉबिन विलियम्स की बोर्ड गेम पर आधारित इस फिल्म ने बच्चों से लेकर बड़ों तक के दिल में जगह बनाई थी. जानें कैसी है 'जुमांजीः द नेक्स्ट लेवल'...

Jumanji: The Next Level Movie Review- रोमांच और एक्शन प्रेमियों के लिए मजेदार फिल्म है 'जुमांजीः द नेक्स्ट लेवल'
Jumanji The Next Level Movie Review: जानें कैसी है 'जुमांजी 2 (Jumanji 2)'
नई दिल्ली:

Jumanji The Next Level Movie Review: जुमांजी की पहली किस्त 1995 में आई थी, और रॉबिन विलियम्स की बोर्ड गेम पर आधारित इस फिल्म ने बच्चों से लेकर बड़ों तक के दिल में जगह बनाई थी. लेकिन 2017 में WWE के रेस्लर और दुनिया के सबसे महंगे एक्टर में से एक ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) इसके सीक्वल 'जुमांजीः वेलकम टु जंगल' के साथ आए. इस फिल्म में बोर्ड गेम कंप्यूटर गेम बन गया था, लेकिन रोमांच की दुनिया ने दर्शकों का दिल जीता. 2019 में एक बार फिर जुमांजी लौटी और वह भी नेक्स्ट लेवल के साथ. हॉलीवुड की एक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्में देखने वाले फैन्स के लिए 'जुमांजीः द नेक्स्ट लेवल (Jumanji: The Next Level )' मजेदार फिल्म है. 

देखें Movie Review

'जुमांजीः द नेक्स्ट लेवल (Jumanji: The Next Level )' की कहानी स्पेंसर, बेथनी, फ्रिज और मार्था की है. जो जुमांजी गेम की तरफ भी कभी न देखने का फैसला लेते हैं. लेकिन सब लोग जब छुट्टियों पर आते हैं तो उन्हें स्पेंसर कहीं नहीं मिलता है. बस फिर क्या है स्पेंसर के दोस्त समझ जाते हैं कि स्पेंसर कहां होगा. और इस तरह फिर से चारों गेम में पहुंच जाते हैं, लेकिन इस बार टीनेजर्स की दुनिया में उनके बुजुर्ग भी नजर आने वाले हैं. दिलचस्प यह है कि गेम में पहुंचते ही, हर किसी का किरदार बदल जाता है, और बॉडी एक्सचेंज होता है. इस तरह डायरेक्टर जैक कासडन ने Jumanji 2 में गेम की पुरानी कहानी को ही गढ़ने की कोशिश की है. हालांकि फिल्म के सीन हॉलीवुड की कई फिल्मों से इंस्पायर लगते हैं और कहानी में बहुत ज्यादा नयापन भी नहीं है. 

'जुमांजीः द नेक्स्ट लेवल (Jumanji: The Next Level )' में अगर एक्टिंग की बात करें तो ड्वेन जॉनसन बहुत ज्यादा इम्प्रेस नहीं करते हैं लेकिन कैरन गिलन को स्क्रीन पर देखना वाकई काफी मजेदार है. उनके एक्शन सीन कमाल के हैं. केविन हार्ट हंसाने की कोशिश करते हैं. लेकिन जैक ब्लैक और डैनी डिविटो जरूर ध्यान खींचते हैं. फिल्म में निक जोनास और एक्वाफिना भी हैं.  एक्शन और शानदार वीएफएक्स देखने के शौकीन और द रॉक के फैन्स को यह फिल्म पसंद आ सकती है.

रेटिंगः 3/5
कलाकारः ड्वेन जॉनसन, कैरेन गिलन, केविन हार्ट, जैक ब्लेक और डैनी डिविटो
डायरेक्टर: जेक कासडन

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com