हॉलीवुड की सुपरस्टार जेनिफर एनिस्टन (Jennifer Aniston) ने नए दौर के सेलिब्रिटी स्टेरियोटाइप को तोड़ते हुए सोशल मीडिया को 'ना' कह दिया है. साइबर स्पेस से दूर रहने के लिए उन्होंने अपनी वजह भी साफ की है. जेनिफर एनिस्टन (Jennifer Aniston) ने 'इनस्टाईल' मैगजीन को दिए एक इंटव्यू में इस बात का खुलासा किया. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर कहा, 'मुझे पता है कि मैं कब किस चीज के साथ सहज हूं और कब नहीं हूं.'
राहुल बोस के बाद अब इस एक्टर ने किया खुलासा, एक कप कॉफी के देने पड़े 78 हजार...
एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन (Jennifer Aniston) को लगता है कि सोशल मीडिया पर लगातार पसंद किए जाने के दबाव से खास कर 'युवाओं के अंदर अपनी पहचान बनाने' के दबाव से उन पर काफी 'बुरा प्रभाव' पड़ता है. इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा, "वे (युवा) किसी और के नजरिए से ऐसा कर रहे हैं, जिसे फिल्टर भी किया जा सकता है और बदला भी जा सकता है और फिर 'वह मुझे लाइक करेंगे', 'मुझे लाइक नहीं करेंगे' या 'क्या मुझे लाइक मिल सकता है'? ये सारी चीजें सिर्फ तुलना और उससे होने वाली निराशा है.'
मुंबई की बारिश में यूं झूमती नजर आईं मलाइका अरोड़ा, फोटो हुई वायरल
जेनिफर एनिस्टन (Jennifer Aniston) एक एक्ट्रेस के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं, उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1987 में आई फिल्म 'मैक एंड मी (Mac And Me)' से की थी. जेनिफर ने फिल्मों के साथ-साथ टीवी शो में भी काम किया. एनिस्टन ने 2004 में टीवी सीरियल 'फ्रेंड्स (Friends)' में लीड रोल किया था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं