विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2020

जेम्स बॉन्ड एक्टर सीन कॉनरी का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

जेम्स बॉन्ड एक्टर सीन कॉनरी का आज निधन हो गया. बीबीसी की खबर के मुताबिक प्रसिद्ध ब्रिटिश अभिनेता सीन कॉनरी हमारे बीच नहीं रहें.

जेम्स बॉन्ड एक्टर सीन कॉनरी का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
जेम्स बॉन्ड एक्टर सर सीन कॉनरी का निधन - फाइल फोटो
नई दिल्ली:

जेम्स बॉन्ड (James Bond) एक्टर सीन कॉनरी (Sean Connery) का शनिवार को निधन हो गया. बीबीसी की खबर के मुताबिक, प्रसिद्ध ब्रिटिश अभिनेता सीन कॉनरी, जो सात फिल्मों में वर्ल्ड फेमस जासूस जेम्स बॉन्ड की भूमिका से लोगों के दिलों में अपनी एक खास पहचान बनाने वाले एक महान कलाकार का 90 वर्ष के उम्र में निधन हो गया है. जेम्स बॉन्ड सीन कॉनरी ने अपनी शानदार फिल्मों के कारण कई अवार्ड अपने नाम किये जिनमें प्रमुख हैं ऑस्कर, तीन गोल्डन ग्लोब और दो बाफ्टा अवार्ड शामिल थे.

सीन कॉनरी (Sean Connery)  स्कॉटिश मूल के थे लेकिन उन्होंने हॉलीवुड में एक खास पहचाई बनाई.  जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले सभी एक्टर में सीन कॉनरी को सबसे ज्यादा पसंद किया गया. सीन की दूसरी मशहूर फिल्मों में 'द हंट फॉर रेड अक्टूबर', 'इंडियाना जोन्स एंड द लास्ट क्रूसेड और द रॉक शामिल है.

सर सीन को 'द अनटचेबल्स' के लिए पहली बार 1988 में ऑस्कर मिला था. इस फिल्म में उन्होंने आइरिश पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी. इसी साल अगस्त में उन्होंने अपना 90वां जन्मदिन मनाया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com