
जैकी चैन की बिटिया एटा नेग और उनकी दोस्त एंडी ऑटम
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वर्ल्ड फेमस स्टार हैं जैकी चैन
उनकी बेटी ने पोस्ट किया वीडियो
मदद की लगाई है गुहार
अनोखा है उत्तराखंड का Womenia बैंड, महिलाओं के हक के लिए इस तरह कर रहा है काम
इस वीडियो में 18 वर्षीया एटा कह रही हैं: “मुझे समझ नही आ रहा है कि क्या हो रहा है क्योंकि हम पुलिस के पास गए, हम अस्पताल गए, फूडबैंक भी गए, एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी के पास भी गए, शेल्टर्स में भी गए, लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी. हम एक महीने से होमलेस हैं और इसकी वजह होमोफोबिक पेरेंट्स हैं. हम पुल के नीचे सो चुके हैं और ऐसी कई चीजें कर चुके हैं.” उनका दावा है कि कुछ दोस्त उनकी मदद कर रहे हैं.
Bigg Boss की एक्स कंटेस्टेंट ने किया Bom Diggy Diggy पर डांस, देखकर कहेंगे Wow
एटा नेग जैकी चैन और पूर्व ब्यूटी क्वीन एलेन नेग यी लाई की बिटिया है. एटा का जन्म 1999 में हुआ था. बताया जाता है कि अपनी मम्मी के साथ तनावपूर्ण संबंधों की वजह से उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया था. हालांकि उनकी मम्मी ने यह भी कहा था कि एटा और एंडी को जैकी चैन के नाम का सहारा लेने की बजाय अपने दम पर कमाने की कोशिश करनी चाहिए. हालांकि इसे लेकर कई तरह की खबरें आई थीं लेकिन फिलहाल तो हकीकत यही है कि जैकी चैन की बिटिया मदद की गुहार लगा रही हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं