विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2019

बॉलीवुड स्टाइल में डांस कर रहे थे जैकी चैन तो हंसी को रोक नहीं पाई ये एक्ट्रेस और फिर...देखें Video

जैकी चैन (Jackie Chan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जैकी बॉलीवुड स्टाइल में डांस करने की कोशिश कर रहे हैं.

बॉलीवुड स्टाइल में डांस कर रहे थे जैकी चैन तो हंसी को रोक नहीं पाई ये एक्ट्रेस और फिर...देखें Video
जैकी चैन (Jackie Chan) ने किया बॉलीवुड स्टाइल में डांस
नई दिल्ली:

इंटरनेशनल सुपरस्टार और मार्शल आर्ट के माहिर जैकी चैन (Jackie Chan) हर बार अपने स्टंट से लोगों को चौंका देते हैं. लेकिन हाल ही में जैकी चैन (Jackie Chan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जैकी चैन (Jackie Chan) कोई स्टंट नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टाइल में डांस करते नजर आ रहे हैं. जैकी चैन की इस डांस परफॉर्मेंस को देख बॉलीवुड की एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sehrawat) हंसी से लोटपोट होती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर जैकी चैन (Jackie Chan) का ये पुराना वीडियो एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को देख फैन्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं.

आतिफ असलम के Tweet पर यूजर्स ने लगाई फटकार, कहा- हज पर जा रहे हो और ऐसी सोच...

बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sehrawat) ने जैकी चैन (Jackie Chan) के इस फनी वीडियो को फैन्स के साथ शेयर करते हुए लिखा, 'जब में 'द मिथ (The Myth)' फिल्म की शूटिंग कर रही थी, जैकी चैन (Jackie Chan) के साथ. उन्होंने बॉलीवुड स्टाइल में डांस करने  की पूरी कोशिश की.' जैकी चैन के वायरल हो रहे इस वीडियो पर फैन्स उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. 

एमी जैक्सन के बेबी बम्प की ये तस्वीर हो रही है वायरल, बोलीं- 33 हफ्तों की प्रेग्नेंसी के बाद अब...


अपने मजाकिया अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर जैकी चैन (Jackie Chan) इस वीडियो में मल्लिका शेरावत को हंसाते नजर आ रहे हैं. इंटरनेशनल सुपरस्टार जैकी चैन ने हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है. जैकी चैन ने 'द फॉर्बिडन किंगडम' और 'द स्पाई नेक्स्ट डोर' में अपनी बेहतरीन अदाकारी से सबका दिल जीता है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com