91वें अकादमी अवार्ड्स (91st Academy Awards) के लिये मंगलवार को नामांकनों का ऐलान कर दिया गया. ग्रामीण परिवेश में महिलाओं के मासिक धर्म को लेकर ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘पीरियड : एंड ऑफ सेंटेंस' (Period: End of Sentence) को भी ‘डॉक्यूमेंटरी शॉर्ट सब्जेक्ट' श्रेणी में नामांकन हासिल हुआ है. फिल्म का निर्देशन रायका जेताबची और निर्माण गुनीत मोंगा के सिख्या एंटरटेंनमेंट ने की है. इसके अलावा 91वें अकादमी फिल्म पुरस्कारों की दौड़ में ‘रोमा' और ‘द फेवरिट' 10-10 नामांकनों के साथ सबसे आगे हैं.
परिणिति चोपड़ा ने शेयर की प्रियंका-निक की शादी की फोटो, जीजाजी को यूं लगाई हल्दी
'Period. End of Sentence', a film on menstruation, set in India, earns a nomination in Documentary Short Subject category for 91st #AcademyAwards. pic.twitter.com/w9Ga5mGGhf
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 22, 2019
Congratulations to @RAYning for her #OscarNoms for Best Documentary Short Subject for 'Period. End Of Sentence'. pic.twitter.com/qHx1wkHw5T
— Women Film Directors (@women_direct) January 22, 2019
‘रोमा' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, निर्देशक, अभिनेत्री, सह-अभिनेत्री, विदेशी भाषा फिल्म, सिनेमेटोग्राफी, ओरिजनल स्क्रीन-प्ले, साउंड एडिटिंग, प्रोडक्शन डिजाइन श्रेणी में नामांकन मिला है. सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में ‘रोमा' का मुकाबला ‘ब्लैक पैंथर', ‘द फेवरिट', ‘वाइस', ‘ग्रीन बुक', ‘ए स्टार इन बॉर्न', ‘ब्लैकक्लैन्समैन' और ‘बोमैन राप्सोडी' से होना है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं