विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2019

एनी हेथवे दूसरी बार हुईं प्रेग्नेंट, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया बेबी बंप Photo

अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस एनी हेथवे (Anne Hathaway) दूसरी बार मां बनने वाली हैं, इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के जरिए पोस्ट करके दी है.

एनी हेथवे दूसरी बार हुईं प्रेग्नेंट, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया बेबी बंप Photo
एनी हेथवे (Anne Hathaway) दूसरी बार हुईं प्रेग्नेंट
नई दिल्ली:

हॉलीवुड एक्ट्रेस एनी हेथवे (Anne Hathaway) दूसरी बार मां बनने वाली हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करके दी है. अपने बेबी बंप के साथ फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बांझपन से जूझ रही महिलाओं को एक प्रेरणादायक संदेश भी दिया है. एनी की इस तस्वीर पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं और उनको बधाई दे रहे हैं. एक्टर एडम शुलमैन (Adam Shulman) की पत्नी व 36 वर्षीय एक्ट्रेस एनी ने अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'यह किसी फिल्म के लिए नहीं है. मजाक से परे, उन सभी के लिए जो बांझपन और गर्भधारण की कोशिश कर रही हैं, उन्हें बता दूं कि मेरी दोनों गर्भावस्थाओं में ही गर्भधारण करना मेरे लिए आसान नहीं था. आपके लिए ढेर सारा प्यार.'

'चेहरे' को लेकर आनंद पंडित का खुलासा, कहा- सेट पर डायलॉग याद करके आते थे इमरान हाशमी

अमेरिकी सिंगर और एक्ट्रेस एनी हेथवे की बिजनेसमैन एडम शुलमैन के साथ शादी हुई थी. दंपत्ति ने साल 2016 में एक बेटे को जन्म दिया था. एनी के दूसरी बार प्रेग्नेंट होने पर उन्हें सोशल मीडिया पर ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. एक्ट्रेस ओकवाफिना (Awkwafina), जो एनी के साथ 'ओसीयन 8 (Ocean 8)' में काम कर चुकी हैं, उन्होंने भी एनी को विश किया है.

मलाइका अरोड़ा ने 'अनारकली डिस्को चली' पर DID में यूं मारी एंट्री, बार-बार देखा जा रहा Video

हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस में से एक एनी हेथवे ने टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि उनको पहचान डिजनी की फिल्म 'द प्रिंसिस डायरीज (The Princess Diaries)' से साल 2001 में मिली.  इसके बाद उन्होंने अपने करियर की कई बड़ी फिल्में की. साल 2015 में एनी दुनिया की सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली एक्ट्रेस बन गईं.

इनपुट: आईएएनएस

..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com