विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2018

आयरन मैन की ऑनस्क्रीन बीवी को आखिर क्यों पसंद है ये दिन

अमेरिकी अभिनेत्री व गायिका ग्विनेथ पाल्ट्रो ने बताया कि उन्हें चार अप्रैल बहुत पसंद है क्योंकि इसी दिन रॉबर्ट डॉनी जूनियर का जन्म हुआ था.

आयरन मैन की ऑनस्क्रीन बीवी को आखिर क्यों पसंद है ये दिन
ग्विनेथ पाल्ट्रो और रॉबर्ट डाउनी जूनियर एक साथ
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ग्विनेथ को पसंद है ये दिन
आयरन मैन की ऑनस्क्रीन बीवी हैं ग्विनेथ
4 अप्रैल को 53वां जन्मदिन मनाया
नई दिल्ली: अमेरिकी अभिनेत्री व गायिका ग्विनेथ पाल्ट्रो ने बताया कि उन्हें चार अप्रैल बहुत पसंद है क्योंकि इसी दिन रॉबर्ट डॉनी जूनियर का जन्म हुआ था. 'पीपुल डॉट कॉम' के अनुसार, 'आयरन मैन' के किरदार के लिए मशहूर अभिनेता ने बुधवार को अपना 53वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्हें अपनी सह-कलाकार पाल्ट्रो से विशेष स्नेह प्राप्त हुआ. अभिनेत्री ने इस विशेष दिन का जश्न मनाने के लिए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की. 

कैप्टन अमेरिका ने किया 'आयरन मैन' का सपोर्ट, कहा- 'कोई नहीं ले सकता उनकी जगह'

उन्होंने लिखा, "मुझे चार अप्रैल से प्यार है क्योंकि इस दिन ईश्वर से हमें रॉबर्ट डॉनी जूनियर मिले. जन्मदिन की बधाई. मुझे और तस्वीर में मौजूद दूसरे शख्स को प्यार दें."
 

तस्वीर में पाल्ट्रो और डॉनी जूनियर 'एवेन्जर' के अपने सह कलाकार टॉम हॉलैंड के साथ कैमरे के सामने एक गंभीर लुक में नजर आ रहे हैं। 

(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Gwyneth Paltrow, Robert Downey Jr, रॉबर्ट डाउनी जूनियर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com