ग्विनेथ पाल्ट्रो और रॉबर्ट डाउनी जूनियर एक साथ
नई दिल्ली:
अमेरिकी अभिनेत्री व गायिका ग्विनेथ पाल्ट्रो ने बताया कि उन्हें चार अप्रैल बहुत पसंद है क्योंकि इसी दिन रॉबर्ट डॉनी जूनियर का जन्म हुआ था. 'पीपुल डॉट कॉम' के अनुसार, 'आयरन मैन' के किरदार के लिए मशहूर अभिनेता ने बुधवार को अपना 53वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्हें अपनी सह-कलाकार पाल्ट्रो से विशेष स्नेह प्राप्त हुआ. अभिनेत्री ने इस विशेष दिन का जश्न मनाने के लिए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की.
कैप्टन अमेरिका ने किया 'आयरन मैन' का सपोर्ट, कहा- 'कोई नहीं ले सकता उनकी जगह'
उन्होंने लिखा, "मुझे चार अप्रैल से प्यार है क्योंकि इस दिन ईश्वर से हमें रॉबर्ट डॉनी जूनियर मिले. जन्मदिन की बधाई. मुझे और तस्वीर में मौजूद दूसरे शख्स को प्यार दें."
तस्वीर में पाल्ट्रो और डॉनी जूनियर 'एवेन्जर' के अपने सह कलाकार टॉम हॉलैंड के साथ कैमरे के सामने एक गंभीर लुक में नजर आ रहे हैं।
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
कैप्टन अमेरिका ने किया 'आयरन मैन' का सपोर्ट, कहा- 'कोई नहीं ले सकता उनकी जगह'
उन्होंने लिखा, "मुझे चार अप्रैल से प्यार है क्योंकि इस दिन ईश्वर से हमें रॉबर्ट डॉनी जूनियर मिले. जन्मदिन की बधाई. मुझे और तस्वीर में मौजूद दूसरे शख्स को प्यार दें."
तस्वीर में पाल्ट्रो और डॉनी जूनियर 'एवेन्जर' के अपने सह कलाकार टॉम हॉलैंड के साथ कैमरे के सामने एक गंभीर लुक में नजर आ रहे हैं।
(इनपुट आईएएनएस से)
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं