
क्या आपको पता है दुनिया की सबसे पहली फिल्म कौनसी है? किस देश ने फिल्म बनाने के लिए सबसे पहले कैमरा उठाया था. दुनिया की पहली फिल्म की स्टारकास्ट क्या थी. फिल्म का रनटाइम कितना था. इस फिल्म का नाम क्या था. इसके डायरेक्टर कौन थे और यह कहां शूट हुई थी. अगर आप सिनेमा के शौकीन हैं, तो आपके लिए यह जानना बेहद दिलचस्प हो सकता है कि आखिर दुनिया की पहली फिल्म कब और कहां बनी थी. अगर आप नहीं जानते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं. दुनिया की पहली फिल्म की बारे में यह सारी बाते जानने के बाद आपको थोड़ा अचंभा भी हो सकता है.
दुनिया की सबसे पहली फिल्म?
राउंडहे गार्डन सीन (Roundhay Garden Scene) यह दुनिया की सबसे पहली मोशन पिक्चर है, जिसे फ्रांसीसी आविष्कारक, निर्देशक और फोटोग्राफर लुइस ले प्रिंस ने बनाया था. यह एक बेहद छोटी फिल्म है, जो लीड्स (इंग्लैंड) में एक परिवार के साथ शूट की गई थी. इस फिल्म का रनटाइम 2.11 सेकंड है और इसमें इस इंग्लिश परिवार को गार्डन में चलते देखा जा रहा है. यह फिल्म 16 नवंबर 1888 में बनी थी. इस फिल्म को दुनिया की सबसे पुरानी और पहली फिल्म माना जाता है. यह पहली बार था, जब लोगों ने चलचित्र का अनुभव लिया था. यह एक मूक फिल्म थी.
रहस्य बनकर रह गया डायरेक्टर
जब भी फिल्म के इतिहास के बारे में चर्चा होती है, तो कभी भी लुई ऐम ऑगस्टिन ले प्रिंस का नाम सुनने को नहीं मिलता है, क्योंकि उनके निधन के दौरान हुई अजीबोगरीब घटनाएं और इससे पहले उनके लापता होने की खबरों ने उनके इस अचीवमेंट पर ध्यान नहीं जाने दिया और उनका यह आविष्कार एक रहस्य बनकर रह गया. हालांकि, वह फिल्म मेकिंग के इतिहास में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति है, जिनका जिक्र किया जाना बेहद जरूरी है, क्योंकि ले प्रिंस वह व्यक्ति थे, जिन्होंने फिल्म पर चलचित्रों की पहली रिकॉर्डिंग की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं