विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2021

Box Office Collection Day 8 Spider-Man No Way Home: आठवें दिन भी बरकरार है स्पाइडर-मैन का जलवा, जल्द पार करेगी 150 करोड़ का आंकड़ा

'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' इन दिनों बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है. 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' को जॉन वाट्स ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में टॉम हॉलैंड स्पाइडर-मैन का किरदार निभा रहे हैं जबकि जेंडाया उनकी गर्लफ्रेंड के रोल में हैं.

Box Office Collection Day 8 Spider-Man No Way Home: आठवें दिन भी बरकरार है स्पाइडर-मैन का जलवा, जल्द पार करेगी 150 करोड़ का आंकड़ा
आठवें दिन भी बरकरार है स्पाइडर-मैन का जलवा
नई दिल्ली:

स्पाइडर-मैन का जादू हॉलीवुड के साथ ही देसी बॉक्स ऑफिस पर भी छाया हुआ है. रिलीज होते ही फिल्म की बुकिंग को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैंस इस फिल्म के कितने दीवाने हैं. फिल्म ने अब तक अपना तगड़ा बिजनेस बना लिया है.  स्पाइडर-मैन की कामाई को देखकर अंदाजा लगाना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म जल्द ही 200 करोड़ का अंकड़ा पार करेगी. फिलहाल तो इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की आठवें दिन की कमाई जानने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 


'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' इन दिनों बड़े पर्दे पर धमाल मचा रही है. 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' को जॉन वाट्स ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में टॉम हॉलैंड स्पाइडर-मैन का किरदार निभा रहे हैं जबकि जेंडाया उनकी गर्लफ्रेंड के रोल में हैं. दोनों की ही केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने अब तक 146.57 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं फिल्म के आठवें दिन के कलेक्शन की बात करें तो अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म ने बृहस्पतिवार को 7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.

इस दिन इतनी रही कमाई 


  • गुरुवार - 32.67 रुपये

  • शुक्रवार - 20.37 करोड़ रुपये

  • शनिवार -  26.10 करोड़ रुपये

  • रविवार - 29.23 करोड़ रुपये

  • सोमवार - 12.10 करोड़ रुपये

  • मंगवार - 10 करोड़ रुपये

  • बुधवार - 9 करोड़ रुपये

  • बृहस्पतिवार - 7 करोड़ रुपये (अनुमान)
  • (टोटल कमाई- 146.57 करोड़ रुपये )


बाकी फिल्मों की इतनी थी कमाई 
बता दें कि 'स्पाइडर-मैन होमकमिंग' जो साल 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने पहले हफ्ते 117 मिलियन डॉलर की कमाई की थी. वहीं साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'स्पाइडर मैन फॉर फ्रॉम होम' ने 92 मिलियन डॉलर का बिजनेस बनाया था. इसी के साथ ही अब देखना ये होगा कि स्पाइडर मैन नो वे होम के पहले हफ्ते का कलेक्शन कितना होने वाला है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com