विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2018

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है Black Hogwarts, जानें हैरी पॉटर से क्यों जुड़ा है मामला

सोशल मीडिया ट्विटर पर आजकल 'ब्लैक हॉगवर्ट्स' शब्द का हैशटेग काफी चर्चा में है, जिसके तहत लोग हैरी पॉटर सीरीज के सभी पात्रों के अश्वेत होने की कल्पना कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है Black Hogwarts, जानें हैरी पॉटर से क्यों जुड़ा है मामला
नई दिल्ली: सोशल मीडिया ट्विटर पर आजकल 'ब्लैक हॉगवर्ट्स' शब्द का हैशटेग काफी चर्चा में है, जिसके तहत लोग हैरी पॉटर सीरीज के सभी पात्रों के अश्वेत होने की कल्पना कर रहे हैं. हैरी पॉटर की लेखिका जे.के. रोलिंग को यह सब बेहद पसंद आ रहा है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ट्विटर यूजर्स की कल्पनाओं में हैरी पॉटर, हरमाइनी ग्रेंजर, डम्बलडोर से लेकर प्रोफेसर स्नेप और लॉर्ड वॉल्डेमॉर्ट सभी किरदारों को अश्वेत कलाकारों ने निभाया है, जो वेब पर पोस्ट तस्वीरों में देखे जा सकते हैं.

आखिर इस हॉलीवुड एक्टर को क्यों मारना चाहते थे 'आयरनमैन', यहां हुआ खुलासा

एक प्रशंसक के कलाकारों की सूची के मुताबिक, कैलेब मैकलॉगलिन पॉटर हो सकते हैं, जबकि यारा शाहिदी हरमाइनी की भूमिका में हो सकती हैं और मोर्गन फ्रीमैन डम्बलडोर का किरदार निभा सकते हैं. हैरी पॉटर के प्रशंसक फिल्म के कलाकारों के अलावा विशेष दृश्यों और प्लॉट को भी एडिट कर रहे हैं. 
Globes75: मेयर्स ने मजाकिया अंदाज में की 'गोल्डन ग्लोब्स' की शुरुआत, Video Viral

जैसा कि लोग हॉगवर्ट्स की जादुई दुनिया में अपनी कल्पनाओं को शामिल कर रहे हैं, एक प्रशंसक ने हैरी पॉटर की लेखिका जे.के. रोलिंग से पूछा कि क्या उन्होंने हैशटैग को देखा है. इस पर लेखिका ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "उन्होंने देखा हैं और बेहद पसंद भी आ रहा है."

VIDEO: एक्शन से भरपूर है 'XXX : द रिटर्न ऑफ ज़ेंडर केज'


(इनपुट आईएएनएस से)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com