विज्ञापन
This Article is From May 12, 2019

Avengers Endgame Box Office Collection Day 16: एवेंजर्स एंडगेम की कमाई की रफ्तार हुई धीमी, अब तक किया इतने करोड़ का कारोबार

Avengers Endgame Box Office Collection Day 16: दुनियाभर में तहलका मचाने वाली एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame) की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर धीली पड़ने लगी है.

Avengers Endgame Box Office Collection Day 16: एवेंजर्स एंडगेम की कमाई की रफ्तार हुई धीमी, अब तक किया इतने करोड़ का कारोबार
नई दिल्ली:

Avengers Endgame Box Office Collection Day 16: दुनियाभर में तहलका मचाने वाली एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame) की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर धीली पड़ने लगी है. एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) के शोज की संख्या भी कम होने लगी है. फिर भी फिल्म की कमाई बॉलीवुड की फिल्मों पर कमाई पर खासी भारी पड़ती नजर आ रही है. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार तीसरे शुक्रवार को एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) का बिजनेस, दूसरे शुक्रवार के मुकाबले 75 फीसदी कम रहा. फिल्म ने सिर्फ 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया. शुक्रवार तक के बिजनेस रिपोर्ट के अनुसार एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) ने 337 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. शनिवार को फिल्म के शोज कम होने के कारण इसका कलेक्शन करीब 2.50-3.50 करोड़ देखने को मिला. शुक्रवार को रिलीज हुई स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2  (Student of The Year 2) को ज्यादा स्क्रीन पर मौका दिया है. जिसकी वजह से एवेंजर्स का बिजनेस कम हो गया है. 

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कांग्रेस से पूछा सवाल, कहा- इंदिरा जी ने महिला आरक्षण बिल क्यों नहीं करवाया था पास

गौतम गंभीर पर मनीष सिसोदिया का आरोप, बोले- खुद एसी गाड़ी में बैठे हैं और कैंपेन के लिए 'डुप्लीकेट'

एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame) अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है. जिसको देखकर माना जा रहा है कि फिल्म तीसरे हफ्ते के पूरा होने तक 350 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame) की अब तक की कमाई ने कई बॉलीवुड फ़िल्मों की लाइफ़ टाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है. 16वें दिन  एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame) ने आमिर ख़ान की 'पीके' (339.50 करोड़ रुपये) और सलमान खान की 'टाइगर ज़िंदा है' (339.16 करोड़) को पीछे छोड़ चुकी है. ऐसा कहा जा रहा है कि एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame) जल्द ही रणबीर कपूर की 'संजू' के ₹342.53 करोड़ के लाइफ़ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ देगी.  इसके बाद फिल्म के सामने सिर्फ़ दंगल की चुनौती रह जाएगी, जिसका लाइफ टाइम कलेक्शन 387 करोड़ रुपये है. 

Sacred Games 2 Poster OUT: नवाजुद्दीन सिद्दीकी का लुक आया सामने, बिल्कुल नए अंदाज में आए नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस ने राजीव गांधी पर स्वरा भास्कर को सुनाई खरी-खोटी, जवाब मिला- दीदी, पानी पी लो...देखें Video

बता दें कि एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) को डायरेक्टर जोड़ी एंथनी रूसो और जो रूसो ने डायरेक्ट किया है. 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) में रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Iron Man), क्रिस इवान्स (Captain Ameria), मार्क रूफैलो (Hulk), क्रिस हेम्सवर्थ (Thor), स्कारलेट योहानसन (Black Widow), जेरेमी रेनर (Hawk Eye), पॉल रूड (Ant Man), ब्री लार्सन (Captain America), और जोश ब्रोलिन (Thanos) लीड रोल में हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com