Avengers Endgame Box Office Collection Day 14: एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame) सफलता के नए किर्तिमान बना रही है. फिल्म ने न सिर्फ लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई है बल्कि निर्देशक-निर्माताओं की झोली को भी भर दिया. पूरी दुनिया में एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame) को मिल रहे प्यार के बदौलत फिल्म ने दो हफ्तों के भीतर हॉलीवुड की ऑल टाइम हिट ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame) साल 2019 की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म है और हॉलीवुड की आठवीं ऑल टाइम ब्लॉक बस्टर फिल्म बन गई है. फिल्म ने भारत में ही करीब 335 करोड़ के आस पास की कमाई कर ली है. इस वीकेंड तक फिल्म 350 करोड़ के पार होने की संभावना है.
बात करें हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों की, तो इस लिस्ट में पहले नंबर आती है 1994 में रिलीज हुई जुरासिक पार्क, दूसरे नंबर पर 1998 में रिलीज हुई टाइटेनिक, तीसरे पर स्पाइडरमैन 3 (2007), चौथे पर 2012 (2009), पांचवें पर फास्ट एंड फ्यूरिय़स (2015), छठे पर दी जंगल बुक (2016), सांतवे पर एवेंजर्स इनफिनिटी वार (2018) और आठवें पर एवेंजर्स एंडगेम का नाम आता है. फिल्म ने रिलीज के बाद कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame)के लिए खास बात ये है कि फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ 2 हफ्ते ही हुए हैं. दुनिया भर में कम से कम यह फिल्म अगले 2 हफ्तों तक तो सिनेमा घरों पर अपना कब्जा बनाए रखेगी.
बता दें कि एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) को डायरेक्टर जोड़ी एंथनी रूसो और जो रूसो ने डायरेक्ट किया है. 'एवेंजर्स एंडगेम' (Avengers Endgame) में रॉबर्ट डाउनी जूनियर (Iron Man), क्रिस इवान्स (Captain Ameria), मार्क रूफैलो (Hulk), क्रिस हेम्सवर्थ (Thor), स्कारलेट योहानसन (Black Widow), जेरेमी रेनर (Hawk Eye), पॉल रूड (Ant Man), ब्री लार्सन (Captain America), और जोश ब्रोलिन (Thanos) लीड रोल में हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं