21 दिसंबर को रिलीज होगी Aquaman
नई दिल्ली:
वार्नर बद्रर्स की नई फिल्म 'एक्वामैन (Aquaman)' के ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही यू-ट्यूब पर सनसनी मचा रखी है. फिल्म का ट्रेलर 21 जुलाई को रिलीज हुआ था और पिछले दो दिनों से यूट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इसे अब तक 2.2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
कभी 2000 रु. की खातिर सड़कों पर बहाता था खून, अब हर साल कमाता है 800 करोड़ रु., यूं सुनाई पूरी दास्तान
वार्नर बद्रर्स की यह फिल्म अमेरिकन कॉमिक सीरीज 'एक्वामैन' पर आधारित होगी. ट्रेलर से साफ है कि डायरेक्टर जेम्स वैन की यह फिल्म एक्शन और रोमांच से भरी होगी. जेसन मोमोआ फिल्म में 'एक्वामैन' का मुख्य किरदार निभाएंगे. ट्रेलर में जेसन दरदार भूमिका में नजर आ रहे हैं. उनका एक्शन लाजवाब है.
अमीरों को लूटने वापस आया 'रॉबिन हुड', दमदार एक्शन से भरपूर है ट्रेलर... देखें Video
ट्रेलर से साफ है कि धरती और समुद्र के नीचे की दुनिया इसमें हमें देखने को मिलेगी. वीडियो में कई शानदार अंडरवॉटर सीन्स भी नजर आ रहे हैं. जेसन के अलावा फिल्म में अम्बर हर्ड, विल्लेम डाफोए, पैट्रिक विलसन, डोल्फ लुंडग्रेन जैसे सितारे भी अहम भूमिका निभाएंगे. फिल्म इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी.
देखें, ट्रेलर....
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
कभी 2000 रु. की खातिर सड़कों पर बहाता था खून, अब हर साल कमाता है 800 करोड़ रु., यूं सुनाई पूरी दास्तान
वार्नर बद्रर्स की यह फिल्म अमेरिकन कॉमिक सीरीज 'एक्वामैन' पर आधारित होगी. ट्रेलर से साफ है कि डायरेक्टर जेम्स वैन की यह फिल्म एक्शन और रोमांच से भरी होगी. जेसन मोमोआ फिल्म में 'एक्वामैन' का मुख्य किरदार निभाएंगे. ट्रेलर में जेसन दरदार भूमिका में नजर आ रहे हैं. उनका एक्शन लाजवाब है.
अमीरों को लूटने वापस आया 'रॉबिन हुड', दमदार एक्शन से भरपूर है ट्रेलर... देखें Video
ट्रेलर से साफ है कि धरती और समुद्र के नीचे की दुनिया इसमें हमें देखने को मिलेगी. वीडियो में कई शानदार अंडरवॉटर सीन्स भी नजर आ रहे हैं. जेसन के अलावा फिल्म में अम्बर हर्ड, विल्लेम डाफोए, पैट्रिक विलसन, डोल्फ लुंडग्रेन जैसे सितारे भी अहम भूमिका निभाएंगे. फिल्म इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी.
देखें, ट्रेलर....
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं