विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2024

भारत में तो नहीं वर्ल्डवाइड सालार और डंकी पर भारी पड़ी ये फिल्म, कर ली 1200 करोड़ की कमाई

Box Office Report: साल 2023 दिसंबर में रिलीज हुई सालार और डंकी पर दुनियाभर में कमाई के मामले में एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम भारी पड़ रही है.

भारत में तो नहीं वर्ल्डवाइड सालार और डंकी पर भारी पड़ी ये फिल्म, कर ली 1200 करोड़ की कमाई
Box Office: डंकी और सालार के वर्ल्डवाइड कलेक्शन पर भारी पड़ी एक्वामैन 2
नई दिल्ली:

Worldwide Box Office Report: साल 2023 के दिसंबर में दो फिल्मों का शोर सुनने को मिला, जो थी शाहरुख खान की डंकी और प्रभास की सालार. दोनों  भारत में ही नहीं वर्ल्डवाइड ताबड़तोड़ कलेक्शन करती हुई नजर आ रही है. लेकिन एक फिल्म ऐसी है, जो सालार और डंकी के वर्ल्डवाइड कलेक्शन से कई ज्यादा है. जी हां हम बात कर रहे हैं हॉलीवुड फिल्म 'एक्वामैन 2' यानी एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम की बात कर रहे हैं. 

सकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी, जिसने भारत में केवल 16.33 करोड़ की कमाई की थी. जबकि इंडिया ग्रॉस 19.6 करोड़ हुआ था. वहीं वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ तक पहुंच गया है. जबकि ओवरसीज कलेक्शन हॉलीवुड फिल्म का 750 करोड़ हुआ है. वहीं बजट की बात करें तो यह 1666 करोड़ का बताया  जा रहा है. 

फिल्म के 8 दिनों की कमाई की बात करें तो पहले दिन 3.2 करोड़, दूसरे दिन 1.65 करोड़, तीसरे दिन 2.65 करोड़, चौथे दिन 3.15 करोड़, पांचवे दिन 2.5 करोड़, छठे दिन 1.25 करोड़, सातवें दिन 1.09 करोड़ और आठवे दिन 84 लाख की कमाई फिल्म ने की, जिसके बाद भारत में 8 दिनों में कलेक्शन 16.33 करोड़ हो गया है. 

डंकी की बात करें तो 21 दिसंबर को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ने भारत में 160.22 करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि इंडिया ग्रॉस 192.25 करोड़ हुआ है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 317.25 करोड़ पहुंचा है. सालार सीजफायर पार्ट वन की बात करें तो भारत में 308 करोड़ की कमाई हुई है. जबकि ग्रॉस 363.5 करोड़ देखने को मिला है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 468.5 करोड़ हो गया है, जो कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com