
ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एंजेलिना ने लगाया आरोप
ब्रैड पिट नहीं दे रहे बच्चों के खर्च के लिए पैसे
दोनों हो चुके हैं अलग
एंजेलिना जोली महारानी एलिजाबेथ II से हुईं प्रेरित, बच्चों को ऐसे देती हैं सीख
एंजेलिना जोली ने कहा, ''दस्तावेज में यह भी आरोप लगाया गया है कि ब्रैड पिट ने अलगाव के बाद से बच्चों के लिए उचित आर्थिक सहायता नहीं प्रदान की.'' बता दें, जोली ने सितंबर 2016 में तलाक की अर्जी दाखिल की थी. दोनों छह बच्चों मैडॉक्स, शिलोह, पैक्स, विवियन, जाहरा और नॉक्स के माता-पिता हैं.
2.5 करोड़ डॉलर में एंजेलिना जोली ने खरीदा घर, शिफ्ट होते ही परेशान हुए पड़ोसी
हाल ही में यह खबर आई थी कि एंजेलिना जोली कथित रूप से एक रियल स्टेट एजेंट के साथ डेटिंग कर रही हैं. सूत्र ने ईऑनलाइन डॉट कॉम को बताया कि 42 वर्षीय जोली ने अपने दोस्तों को बताया कि वह डेट के लिए तैयार नहीं हैं लेकिन वह एक बूढ़े दिखने वाले हैंडसम पुरुष के साथ देखी गईं. वह पेशे से एक रियल स्टेट एजेंट है. वह न तो कोई सेलिब्रिटी है और न किसी तरह से हाई प्रोफाइल है. सूत्र ने कहा, ब्रेड और एंजेलिना दोनों ही अपनी डेटिंग को लेकर संकोची हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं