विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2021

अमेरिकी एक्ट्रेस को किसानों पर किये ट्वीट के लिए मिले 100 डॉलर, मिया खलीफा से बोलीं- धन्यवाद, मेरा वॉलेट...

अमांडा सर्नी (Amanda Cerny) को किसानों पर ट्वीट करने के लिए मिया खलीफा (Mia Khalifa) ने उन्हें 100 डॉलर दिये, जिसे लेकर उन्होंने मिया खलीफा का धन्यवाद भी किया.

अमेरिकी एक्ट्रेस को किसानों पर किये ट्वीट के लिए मिले 100 डॉलर, मिया खलीफा से बोलीं- धन्यवाद, मेरा वॉलेट...
अमांडा सर्नी (Amanda Cerny) को किसानों पर किये ट्वीट के लिए मिले 100 डॉलर
नई दिल्‍ली:

कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर किसान बीते कई दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं. वह लगातार सरकार से कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. किसानों (Farmers) के समर्थन को लेकर ही अमेरिकी एक्ट्रेस अमांडा सर्नी (Amanda Cerny) और एक्ट्रेस मिया खलीफा (Mia Khalifa) भी लगातार ट्वीट पर ट्वीट कर रही हैं. इतना ही नहीं, दोनों ने एक-दूसरे को एक ट्वीट के हिसाब से 100-100 डॉलर भी दिये हैं. ट्रोल्स का मुंह बंद करने के लिए मिया खलीफा ने इसका स्क्रीनशॉट भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस तरह वह ट्रोल्स की जमकर चुटकी ले रही हैं. वहीं, मिया खलीफा के इस ट्वीट का जवाब देते हुए अमांडा सर्नी ने भी उन्हें धन्यवाद कहा. 

मिया खलीफा (Mia Khalifa) के ट्वीट का जवाब देते हुए अमांडा सर्नी (Amanda Cerny) ने लिखा, "मुझे पहले भुगतान करने के लिए आपका धन्यवाद. मेरा एप्पल वॉलेट वैसे भी खाली ही था." मिया खलीफा द्वारा साझा किये गए इस स्क्रीन शॉट में नजर आ रहा है कि पहले उनकी तरफ से अमांडा सर्नी को 100 डॉलर दिये गए थे. इसके बाद अमांडा सर्नी ने उन्हें 100 डॉलर दिये. इस स्क्रीन शॉट को साझा करते हुए मिया खलीफा ने लिखा, "और ठीक उसी तरह, दो लड़कियों ने दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और सरकार को हिलाकर रख दिया. एक ट्वीट एक बार में अमांडा सर्नी, किसानों के लिए..."

बता दें कि मिया खलीफा (Mia Khalifa) और अमांडा सर्नी (Amanda Cerny) किसानों के मुद्दे पर काफी बेबाक नजर आ रही हैं. वह लगातार ट्वीट कर किसानों के प्रति अपना समर्थन भी जाहिर कर रही हैं. अमांडा सर्नी ने हाल ही में एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें एक लड़की ट्रैक्टर चला रही थी. इस वीडियो को शेयर करते हुए अमांडा सर्नी ने लिखा, "अगर आप आज कुछ खाते हो तो उसके लिए किसानों को धन्यवाद कहो." बता दें कि अमांडा सर्नी ने बॉलीवुड कलाकारों को भी उनके ट्वीट को किसान आंदोलन का दुष्प्रचार बताने पर जवाब दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com