Aladdin Trailer: 'अलादीन' (Aladdin) और इसके जिन्न (Genie) की कहानी हमेशा से लोगों को आकर्षिक करती रही है. भारत में 'अलादीन' (Aladdin) की कहानी पर फिल्म और सीरियल भी बन चुका है. लेकिन अब हॉलीवुड में भी 'अलादीन' (Aladdin) पर बेस्ड फिल्म बन रही है. फिल्म 'अलादीन' (Aladdin) का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही 'अलादीन' के ट्रेलर (Aladdin Trailer) ने धमाका कर दिया है. इस फिल्म के ट्रेलर लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. हॉलीवुड फिल्म 'अलादीन' के ट्रेलर अलादीन (Aladdin) की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दो दिन में इसे 65 लाख से ऊपर लोग देख चुके हैं. इस हॉलीवुड फिल्म में मेना मसूद (mena massoud) अलादीन, नाओमी स्कॉट्स (Naomi Scots) जैस्मीन और विल स्मिथ (Will Smith) जीनी के किरदार में हैं.
Kapil Sharma फैंस के लिए लेकर आए हैं नया सरप्राइज, दिखाएंगे पर्दे के पीछे का खेल...देखें Video
देखें ट्रेलर:
हॉलीवुड फिल्म 'अलादीन' के ट्रेलर (Aladdin Trailer) में जिनी के किरदार में विल स्मिथ (Will Smith) खूब जम रहे हैं. अपनी धाकड़ एक्टिंग और लुक से लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. अलादीन के किरदार में मेना मसूद (mena massoud) और जैस्मीन के किरदार में नाओमी स्कॉट्स (Naomi Scots) भी खूब वाहवाही बटोर रहे हैं. वर्ष 1992 की एनिमेटेड क्लासिक 'अलादीन' के रीमेक के निर्माता डैन लिन का कहना है कि फिल्म में राजकुमारी जैस्मिन की यात्रा सशक्त होगी. वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट कॉम यूके' के मुताबिक, एम्पायर को दिए एक साक्षात्कार में, डैन ने फिल्म और जैस्मिन के किरदार के रूपांतरण के बारे में बात की.
ग्रैमी अवार्ड्स के दौरान डिज्नी के 'अलादीन' (Aladdin) रीमेक में अमेरिकी अभिनेता विल स्मिथ (Will Smith) का जीनी (जिन्न) के रूप में 'ब्लू' अवतार रिलीज हुआ. 'हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम' के मुताबिक, फिल्म के नए ट्रेलर में जीनी, जैस्मिन और अलादीन नजर आए, जिससे प्रशंसकों को स्मिथ के किरदार का पहला लुक देखने को मिला. स्मिथ ने ट्रेलर को इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया और लिखा, "मैंने आप सबसे कहा था कि मैं 'ब्लू' (नीले रंग में रंगे अवतार) अवतार में नजर आने जा रहा हूं," बता दें कि हॉलीवुड फिल्म 'अलादीन' (Aladdin) 24 फरवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं