
9/11 World Trade Center Attack Anniversary: वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हमले पर बनी हॉलीवुड की 5 फिल्में
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
9/11 हमलों की 17वीं बरसी
हमलों पर बनीं हॉलीवुड की 5 फिल्में
आतंकवाद की खौफनाक तस्वीर पेश करती हैं फिल्में
11 सितंबर, 2001 के इन आतंकी हमलों को लेकर हॉलीवुड ने कई फिल्में बनाईं और उनके जरिये इन हमलों की तह तक जाने की कोशिश की गई. इन फिल्मों में हमलों की बारीकी से पड़ताल की गई और इन हमलों के बाद दुनिया किस तरह बदली और अमेरिका की ओसामा बिन लादेन को उसके अंजाम तक पहुंचाने की कहानियों को दिखाया गया है. हॉलीवुड में फिल्मों के साथ ही इन हमलों को लेकर कई यादगार डॉक्युमेंट्री फिल्में भी बनीं.
11 सितंबर, 2001 (11 September, 2001) को अमेरिका वर्ल्ड ट्रेड सेंटर समेत अन्य ठिकानों पर हुए हमलों पर बनी फिल्मों पर एक नजर डालते हैंः
फारेनहाउट 9/11 (Fahrenheit 9/11): माइकेल मूर की ये डॉक्युमेंट्री फिल्म 2004 में आई थी. इसमें बताया गया था कि 9/11 हमलों के बाद अमेरिका किस तरह बदला. किस तरह बुश प्रशासन इराक और अफगानिस्तान में जंग छेड़ी. ये डॉक्युमेंट्री दुनिया भर में बहुत पॉपुपल हुई थी. माइकेल मूर ने इसे डायरेक्ट किया था.
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (World Trade Center): डायरेक्टर ओलिवर स्टोन की ये फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी. इसमें दो पुलिस अफसर की कहानी थी जो वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के मलबे के नीचे दब गए थे. फिल्म में निकोलस केज, माइकेल पेना, मारिया बेलो और मैगी ग्लिनहाल लीड रोल में थे.
यूनाइटेड 93 (United 93): डायरेक्टर पॉल ग्रीनग्रास ने यूनाइटेड फ्लाइट 93 के में घटी बातों को ब्योरा दिया था. इस विमान को भी 9/11 को हाइजैक किया गया था और पेनसिल्वेनिया में इसे क्रैश किया गया था. लेकिन इसमें यात्रियों की वजह से बड़ी घटना होने से बच गई थी. फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी.
जीरो डार्क थर्टी (Zero Dark Thirty): डायरेक्टर कैथरीन बिगेलो की इस फिल्म में 2001 के हमलों के बाद अलकायदा के आतंकी ओसामा बिन लादेन को पकड़ने की कोशिशों और मिशन को दिखाया गया है. 2012 की इस फिल्म में जेसिका चैस्टेन, जोएल एडगरटन, क्रिस प्रैट और मार्क स्ट्रॉन्ग लीड रोल में थे.
इनसाइड द ट्विन टॉवर्स (Inside the Twin Towers): रिचर्ड डेल की ये फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी, इसमें दिखाया गया था कि किस तरह अमेरिकन 11 और यूनाइटेड 175 किस तरह वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से टकराए थे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं