IND vs NZ, Hockey World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड, जानिए क्रॉसओवर मैच की पूरी जानकारी

Hockey World Cup 2023: मेजबान भारत अगर रविवार को भुवनेश्वर में होने वाले क्रॉसओवर मैच (India vs New Zealand) में न्यूजीलैंड को हरा देता है तो फिर FIH हॉकी वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल (India vs Belgium) में उसका सामना मौजूदा चैंपियन बेल्जियम से होगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Indian Hockey Team

India vs New Zealand, Hockey World Cup 2023: टीम इंडिया गुरुवार को अपने अंतिम पूल D मैच में वेल्स को 4-2 से हराने के बावजूद FIH पुरुष वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही. क्वार्टर फाइनल में सीधे क्वालीफाई करने के लिए भारत को वेल्स के खिलाफ आठ गोल के अंतर से जीत की जरूरत थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. मैच में मेजबान टीम के लिए आकाशदीप सिंह (32वां और 45वां मिनट) ने दो गोल किए, जबकि शमशेर सिंह (21वां) और हरमनप्रीत सिंह (59वां) ने एक-एक गोल किए. दूसरी ओर, गैरेथ फर्लांग (42वें) और जैकब ड्रेपर (44वें) ने वेल्स के लिए गोल किया.

भारत ग्रुप टेबल में इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर रहा. वेल्स के खिलाफ निराशाजनक जीत के बाद, भारत को अब क्वार्टर फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए क्रॉसओवर मैच में न्यूजीलैंड का सामना करना होगा. यह मैच रविवार 22 जनवरी को खेला जाएगा.

रविवार को मलेशिया और स्पेन के बीच एक और क्रॉसओवर मैच शाम 4:30 बजे खेला जाना है.

India vs New Zealand, Hockey World Cup 2023

क्रॉसओवर मैच की पूरी जानकारी

तारीख और समय : भारत 22 जनवरी को शाम 7 बजे न्यूजीलैंड से भिड़ेगा.

लाइव स्ट्रीमिंग : फैंस मैच को Disney+Hotstar पर लाइव स्ट्रीम कर देख सकते हैं.

टीवी चैनल : मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स  और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 पर किया जाएगा.

वेन्यू : 22 जनवरी को मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाएगा.

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड : FIH हॉकी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक भारत ने 44 बार न्यूजीलैंड का सामना किया है. इन 44 मुकाबलों में से भारत ने 24 मैच जीते हैं और 5 मैच टाई रहे हैं जबकि न्यूजीलैंड ने 15 मैच जीते हैं.

Advertisement

India vs New Zealand, Hockey World Cup: क्रॉसओवर मैच जीतने के बाद भारत का सफर होगा और भी मुश्किल

IND vs NZ: पहले वनडे में इस उल्लंघन के कारण टीम इंडिया पर लगा बड़ा जुर्माना, रोहित शर्मा ने स्वीकारी गलती

IND vs AUS Test: भारत के खिलाफ 150 KMPH से गेंद करने वाले इस धातक पेसर को 'लॉन्च' कर सकता है ऑस्ट्रेलिया

Watch: वृंदा करात से पहलवानों ने मंच छोड़ने का किया आग्रह, बोले - "यह एथलीटों का विरोध है"

Featured Video Of The Day
Gang War In Bihar: Mokama Firing Case में Gangster Sonu गिरफ्तार, Anant Singh का करीबी भी दबोचा गया
Topics mentioned in this article