IND vs PAK, Handshake Row: अब हॉकी में भी होगा 'नो-हैंडशेक', मैच से पहले ही डर गया पाकिस्तान, अपने खिलाड़ियों को दी चेतावनी

IND vs PAK match in Hockey: पाकिस्तान ने अगस्त में बिहार के राजगीर में आयोजित पुरुष एशिया कप के लिए अपनी टीम भारत नहीं भेजी थी. अधिकारी ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों से कहा है कि वे सिर्फ अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IND vs PAK Live streaming info, Sultan of Johor Cup 2025
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने खिलाड़ियों को भारत के साथ किसी भी टकराव से बचने की सलाह दी है
  • पीएचएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों को भारतीय टीम से हाथ न मिलाने के लिए तैयार रहने को कहा गया है
  • पाकिस्तान ने हाल ही में बिहार में हुए पुरुष एशिया कप के लिए भारत में आयोजित मुकाबले में अपनी टीम नहीं भेजी थी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने अपनी राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को सलाह दी है कि वे मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों के साथ किसी भी तरह के टकराव से बचें और मंगलवार को मलेशिया के जोहर बाहरू में सुल्तान जोहोर कप मैच के दौरान सिर्फ अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करें. पहलगाम में आतंकी हमले के मद्देनजर भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में संपन्न एशिया कप के मैचों के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था, जिसमें फाइनल भी शामिल था। इससे विवाद पैदा हो गया था और पाकिस्तान ने एशियाई क्रिकेट परिषद और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में विरोध दर्ज कराया था. पूरी संभावना है कि भारतीय जूनियर हॉकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मैच में अपनी क्रिकेट टीम की तरह ही रवैया अपनाएगी.

पीएचएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों को भारतीय टीम की हाथ न मिलाने की नीति के लिए मानसिक रूप से तैयार रहने को कहा गया है. उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों से कहा गया है कि अगर भारतीय खिलाड़ी मैच से पहले या बाद में हाथ नहीं मिलाते हैं तो उन्हें अनदेखा कर देना चाहिए और आगे बढ़ जाना चाहिए। उन्हें खेल के दौरान किसी भी तरह के भावनात्मक टकराव से बचने के लिए भी कहा गया है.''

पाकिस्तान ने अगस्त में बिहार के राजगीर में आयोजित पुरुष एशिया कप के लिए अपनी टीम भारत नहीं भेजी थी. अधिकारी ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों से कहा है कि वे सिर्फ अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करें.

कब और कैसे देखें सुपरहिट मुकाबला

भारत बनाम पाकिस्तान मैच कब शुरू होगा?

सुल्तान ऑफ़ जोहोर कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच मंगलवार को शाम 6:00 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा. 

भारत बनाम पाकिस्तान मैच का सीधा प्रसारण कहां देखें?
सुल्तान ऑफ़ जोहोर कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच का भारत में एश्ले मॉरिसन मीडिया के यूट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Zubeen Garg Death Case: अब तक नहीं सुलझी मौत की गुत्थी, परिवाल ने दिया अल्टीमेटम | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article