आपकी इन 6 आदतों की वजह से बनती है बार-बार पेट में गैस और एसिडिटी, सुधार करेंगे तो बढ़ेगी पाचन शक्ति

Reasons of Gas: पेट में गैस और एसिडिटी बनना हमारी ही कुछ गलत आदतों का नतीजा है. पाचन शक्ति बढ़ाने और पेट को हेल्दी रखने के लिए जानिए आपको आज से ही अपनी किन आदतों में बदलाव करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Reason of Gas: इन आदतों में सुधार करके पाचन को मजबूत बनाया जा सकता है.

Causes of Gas: पेट में गैस और एसिडिटी की समस्या आजकल बहुत आम हो गई है. गलत खानपान और डेली आदतें इसके प्रमुख कारण होते हैं. बार-बार गैस और एसिडिटी न केवल पेट को असहज बनाती है, बल्कि पाचन तंत्र को भी कमजोर करती है. जिस तरह से हमारा खानपान और रहन-सहन हो गया है यही पेट की समस्याओं का पहला और सबसे बड़ा कारण बन रहा है. अगर हम अपनी कुछ आदतों को सुधार लें तो पाचन से जुड़ी समस्याएं काफी कम होने लगेंगी और पाचन शक्ति को बेहतर किया जा सकता है. आइए जानते हैं वे 6 आदतें, जिनकी वजह से पेट में गैस और एसिडिटी बनती है और इन्हें कैसे सुधार सकते हैं.

आदतें जो पेट की समस्याओं का कारण हैं (Habits That Cause Stomach Problems)

1. जल्दी-जल्दी खाना खाना

जल्दी-जल्दी खाना खाने से पेट में हवा जमा हो जाती है, जो गैस का कारण बनती है. इसके अलावा, खाना ठीक से चबाए बिना निगलने से पाचन प्रक्रिया में बाधा आती है.

क्या करें?

  • धीरे-धीरे और अच्छे से चबाकर खाना खाएं.
  • खाने के दौरान आरामदायक माहौल बनाएं.

2. बहुत ज्यादा तला-भुना और मसालेदार भोजन

तला-भुना और मसालेदार भोजन पाचन तंत्र पर दबाव डालता है और एसिडिटी का कारण बनता है. इससे पेट में जलन और गैस बनती है. इसलिए सलाह दी जाती है कि हल्का, सादा और पोषण से भरपूर भोजन का सेवन करें. बहुत ज्यादा मसालों का प्रयोग कम करें.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पेट साफ नहीं होता है, तो दही में मिलाकर खाएं ये चीज, पेट के कोने-कोने से बाहर निकल जाएगी गंदगी

Advertisement

3. पर्याप्त पानी न पीना

पानी की कमी से पाचन प्रक्रिया धीमी हो जाती है और आंतों में गैस बनती है. दिनभर में कम से कम 8-10 गिलास पानी पीने की आदत डालें. भोजन के बीच में भी थोड़ी मात्रा में पानी पिएं.

Advertisement

4. भोजन के तुरंत बाद लेट जाना

खाने के बाद तुरंत लेटने से पाचन प्रक्रिया बाधित होती है, जिससे एसिडिटी और गैस की समस्या होती है. खाने के बाद कम से कम 30 मिनट तक टहलें. सोने से 2-3 घंटे पहले खाना खाएं.

Advertisement

5. बहुत ज्यादा मात्रा में जंक फूड और प्रोस्सेस्ड फूड

जंक फूड और प्रोस्सेस्ड फूड में फाइबर की कमी होती है और ये पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचाते हैं. घर का बना ताजा खाना खाएं. फाइबर वाले फूड्स जैसे फल, सब्जियां और साबुत अनाज शामिल करें.

6. तनाव और खराब रूटीन

तनाव और खराब रूटीन का सीधा असर पाचन तंत्र पर पड़ता है. यह गैस और एसिडिटी को बढ़ाता है. नियमित रूटीन फॉलो करें. योग और ध्यान (मेडिटेशन) से तनाव कम करें.

यह भी पढ़ें: जल्दी खाना पचाने के लिए भोजन करने के बाद क्या करना चाहिए? जानिए आसान घरेलू उपाय

पाचन शक्ति बढ़ाने के अन्य उपाय (Pachan Shakti Badhane Ke Upay)

  • छोटे-छोटे हिस्सों में खाना खाएं: एक साथ बहुत ज्यादा खाना खाने से बचें.
  • प्रोबायोटिक्स का सेवन करें: दही जैसे प्रोबायोटिक्स आहार पाचन को बेहतर बनाते हैं.
  • रेगुलर एक्सरसाइज करें: रोजाना 30 मिनट का हल्का व्यायाम पाचन तंत्र को मजबूत करता है.
  • हर्बल चाय पिएं: अदरक और पुदीने की चाय गैस और एसिडिटी से राहत देती है.

पेट में गैस और एसिडिटी से बचने के लिए आपकी आदतों में सुधार बेहद जरूरी है. पर्याप्त पानी और हेल्दी रूटीन अपनाकर आप न केवल इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं, बल्कि अपनी पाचन शक्ति को भी बेहतर बना सकते हैं.

Watch Video: क्या है वजन कम करने का सही तरीका, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए वजन, पद्मश्री डॉक्टर से जानें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
PM Modi को मुद्रा योजना के लाभार्थियों ने सुनाई Success Story | Pradhan Mantri MUDRA Yojana